समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 सितंबर 2025 शनिवार

///////////////////////////////////////
गरबे की स्वीकृति के लिये आवेदन की भीड़
नीमच। गरबे की स्वीकृति के लिये एसडीएम कार्यालय से प्रोसेस होती है। यहां वर्तमान में आवेदनों की भीड़ लगी है। स्वीकृति के लिये आवेदन दिया जाता है जो आवेदक होते है, एसडीएम कार्यालय से उन्हें ही आवेदन पर टीप लगाने के बाद आवेदक को ही आवेदन लेकर संबंधित पुलिस थाने अगली प्रोसेस के लिये भेजा जाता है। इस बीच यदि आवेदन खो जाये तो आवेदक को फिर नया आवेदन देना पडता है। जागरूक लोगो ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से आवेदन को लेकर स्वीकृति की जो भी प्रोसेस है वो वहीं से उनके कर्मचारियों द्वारा ही होना चाहिये जिससे कि आवेदको को कोई परेशानी नहीं आये और नियमअनुसार उन्हें समय पर स्वीकृति मिल सके।
==========
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी विशेष गहन/संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में दी जानकारी
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
नीमच 19 सितम्बर 2025, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में शीघ्र ही होने वाले निर्वाचक नामावली के गहन, संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में आज भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी से अवगत कराते हुए निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों एवं भारत की नागरिकता होने बावत प्रावधानों से अवगत कराया। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in पर वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली पीडीएफ एवं सर्च सुविधा सहित तथा विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया एवं enumeration form से भी अवगत कराया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता की सीमा निर्धारित होने के फलस्वरूप करीब 8 हजार से अधिक मतदान केंद्र बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर पार्टी द्वारा नियुक्त अध्यक्ष,सचिव, संयोजक का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, ई-मेल की जानकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें।
आयोग द्वारा नवीन निर्धारित फार्मेट अनुसार BLA-2 (प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए) नियुक्ति कर जानकारी सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। बैठक में आगामी पुनरीक्षण कार्यो में BLA-2 की सहभागिता सुनिश्चित करने संबंधी एजेंडा पर भी चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी रहे उपस्थ्ति भारतीय जनता पार्टी से विधायक एवं प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री एसएस उप्पल, प्रदेश संयोजक चुनाव आयोग, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जेपी धनोपिया एवं श्री ललित सेन, आम आदमी पार्टी से श्री सीपी सिंह चौहान जिला अध्यक्ष एवं सुश्री रीना सक्सेना, प्रदेश संयुक्त सचिव, बहुजन समाज पार्टी से श्री शिशुपाल मौजूद रहे।
====================
आई.टी.आई. मनासा में रोजगार मेला सम्पन्न
जिले के 120 युवा रोजगार के लिए चयनित
नीमच 19 सितम्बर 2025, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने बताया कि, शुक्रवार को आईटीआई मनासा में युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला आयोजित किया गया।
इस रोजगार मेले में विभिन्न 11 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । मेले में 200 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया, इनमें से 120 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। इस मौके पर आईटीआई प्राचार्य श्री महेश जाटव, यंग प्रोफेशनल श्री कुंतन भट्ट, आईटीआई नीमच-मनासा के कर्मचारी एवं युवक-युवतियों उपस्थित थे ।
===============
पी.एम एफ.ई योजना के तहत खाद्य प्रसस्करण उद्योग स्थापना के लिए आवेदन करें
नीमच 19 सितम्बर 2025, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के तहत खाद्य प्रसंस्करण मसाला निर्माण उद्योग स्थापित किया जा सकता है। इच्छुक उद्यमी/हितग्राही जो योजना का लाभ लेना चाहते है वे आवेदन कर सकते है । योजना अन्तर्गत आवेदन एवं जानकारी के लिए जिला उद्यानिकी कार्यालय में श्री विदेश वसुनिया, मो.न. -9589462774 से संपर्क करें। नीमच विकासखंड के श्री सन्दीप कुमार प्रजापत, मनासा में विकासखंड डॉ. मनोज यादव एवं जावद विकासखण्ड में श्री कमलेश चैहान से संपर्क कर सकते हैं।
==============
सेवा पखवाड़ा के तीन दिनों में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 123 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीयन
नीमच 19 सितम्बर 2025, सेवा पखवाडे के प्रथम तीन दिनों में 19सितम्बर .2025 तक म.प्र.वि.वि.कं.लि., नीमच द्वारा जिले की तीनों तहसीलों में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रभावी प्रचार-प्रसार कर जिले के कुल 123 विद्युत उपभोक्ताओं का पंजीयन करवाया गया है। नीमच तहसील में 24, जावद तहसील में 68 एवं मनासा तहसील में 31 आवेदकों ने पंजीयन करवाया है ।
इस संबंध में विद्युत कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री जयपाल ठाकुर ने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अपने घर की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना एवं योजना के तहत सब्सिडी के रूप में अधिकतम 78,000/- रूपये तक का लाभ लेने की अपील की है। शिविरों के माध्यम से योजना के संबंध में ग्रामीणों उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है। अधिक जानकारी हेतु निकटतम विद्युत वितरण केन्द्र पर संपर्क किया जा सकता है
==============
दशहरा मैदान में स्वच्छता के लिए श्रमदान
नीमच 19 सितम्बर 2025, सेवा पखवाड़ा के तहत जिला अगणी बैंक एव स्टेट बैंक, दशहरा मैदान, नीमच शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री सत्यवान मेहरा ,अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री शीतांशु शेखर द्वारा दशहरा मैदान में स्वच्छता के लिए श्रमदान कर साफ- सफाई की गई । इस कार्य में बैंक शाखा के कर्मचारियों ने भी स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
=====================
सभी प्राचार्य, विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाएं-श्री चंद्रा
जिले की सभी शालाओं के सभी विद्यार्थी ए श्रेणी से उत्तीर्ण हो-कलेक्टर
कलेक्टर ने त्रैमासिक परीक्षा परिणामों की विद्यालयवार समीक्षा की
नीमच 19 सितम्बर 2025, नीमच जिले में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, अध्यापन कार्य की गुणवत्ता में सुधार तथा बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में विशेष सुधार करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत नीमच के सभाकक्ष में जिले के सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्यो, संकुल प्राचार्यो तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी प्राचार्यो को निर्देश दिए, कि विद्यार्थियों की शिक्षा, अध्यापन, परीक्षा परिणाम में सुधार को सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें, किसी भी विद्यालय में बगैर वैकल्पिक शिक्षक की व्यवस्था किए, किसी भी शिक्षक, विषय शिक्षक को लंबी अवधि का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए, ताकि अध्यापन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना पडे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो को निर्देश दिए, कि वे अभी से अच्छी मेहनत करें, त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चों की प्रोफाईल तैयार कर, उनकी शिक्षा अध्यापन पर विशेष ध्यान दें, विशेष अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें। कठिन विषयों के अध्यापन पर विशेष ध्यान दें।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शाला के सभी विद्यार्थी ए ग्रेड के साथ अनिवार्य रूप से उर्त्तीण हो। कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण ना हो, इसका विशेष ध्यान रखे।
बैठक में कलेक्टर ने शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के त्रैमासिक परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पर रहे और न्यूनतम स्थान पर रहे 10-10 विद्यालयों के प्राचार्यो से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले सभी प्राचार्यो को बधाई देते हुए कहा, कि आगामी परीक्षा में भी विद्यार्थियों के ग्रेड में सुधार के विशेष प्रयास जारी रखे। कलेक्टर ने 10वीं एवं 12वीं में अपेक्षित कम परिणाम वाले 10 विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने तथा उत्तर संतोषजनक प्राप्त नहीं होने पर कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो तथा शिक्षकों को विद्यालय में समय पर उपस्थिति होने, अपने विषय का अध्यापन गंभीरता पूर्वक कराने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये ।कलेक्टर ने विषय वार अलग-अलग नोडल जिला स्तर से विद्यालयों में परिणाम सुधार के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने प्राचार्यों को परीक्षा परीणाम सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, सहायक संचालक श्री मनोज जैन, श्री प्रलयकुमार उपाध्याय, प्राचार्यगण उपस्थित थे।
======================
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रही महिलाएं
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान बना जनांदोलन,
दो दिवस में 5073 महिलाओं एवं किशोरियों की जॉंच हुई, 500 से अधिक ने स्वैच्ठिक रक्तदान किया
नीमच 19 सितम्बर 2025, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान जिले में उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक दिवस आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है, इन शिविरों में महिला एवं किशोरियों, बालिकाएं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये उत्साहपूर्वक से सम्मिलित हो रही है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मातृ , शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं गैर संचारी रोग की पहचान एवं उपचार के साथ रैफरल सेवाए दी जा रही है। इसके साथ ही महिला एंव बाल विकास विभाग के सहयोग से पोषण माह का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें पोषण परामर्श, प्रोत्साहन गतिविधियों के साथ ही गोद भराई , अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। अभियान के प्रथम दो दिन में 2147 महिलाओं एवं 2926 किशोरियों की हिमोग्लोगीन की जाचं की जाकर 64 हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हित कर रैफर किया गया हैं। 76 नवीन गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया तथा 454 महिलाओं की दूसरी एवं तीसरी जाचं की गई,4268 महिलाओं की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाचं, 1474 महिलाओं की स्तन कैंसर स्क्रीनिंग, 607 मरीजों की क्षय रोग जॉंच एवं 45 बच्चों का टीकाकरण किया गया हैं। साथ ही अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 500 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया हैं । रक्तदान स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सेवी संस्थाए भी सहयोग कर रहे है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने बताया, कि इन शिविरों में ग्राम स्तर पर महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा रही है। ऐसी महिलाएं, जिन्हे उच्च संस्था पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह की आवश्यकता है उनकी सूची तैयार की जा रही है। आगामी दिवसों में सी.एच.सी.पी.एच.सी. स्तर पर विषय विशेषज्ञ शिविरों का आयोजन किया जावेगा। जिसमें रैफर महिलाओं का ईलाज किया जावेगा। इस कडी में सिविल अस्पताल जावद में 22 सितम्बर , सिविल अस्पताल मनासा में 27 सितम्बर , सिविल अस्पताल रामपुरा में 29 सितम्बर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली में 20 सितम्बर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन में 25 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीण क्षैत्र से रैफर हितग्राही के साथ ही अन्य महिलाए भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकती है। डा.खद्योत ने जिले की महिलाओं से अनुरोध किया है, कि वे अपने निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पहुचकर अपनी सेहत की जाचॅ अवश्य करावे।
=============
गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना की टेस्टिंग का कार्य प्रांरभ
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 19 सितम्बर 2025, जल जीवन मिशन के तहत गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना 2 का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस योजना के तहत जल आपूर्ति का प्रारम्भिक परीक्षण (टेस्टिंग) कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। सम्पूर्ण जिले में हर घर नल से शुद्ध पेय जल आपूर्ति 30 नवम्बर 2025 तक प्रारंभ कर दी। यह जानकारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में महाप्रबंधक जल निगम द्वारा दी गई। बैठक में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा,विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, जिला अधिकारी क्रियान्वयन एजेंसी में इंजीनियर्स आदि उपस्थित थे।
बैठक में जल निगम महाप्रबंधक को निर्देश दिए गये, कि वे सोमवार तक गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत जिले के ऐसे सभी गांवों की सूची समिति सदस्यगणों को उपलब्ध करवाए, जिसमें योजना के तहत सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है। महाप्रबंधक जल निगम ने पेयजल पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई सड़कों, क्षतिग्रस्त सड़कों के शेष मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम महाप्रबंधक को निर्देश दिए गये कि वे यह सुनिश्चित करें, कि निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार निर्धारित गहराई में ही पाईप लाईन बिछाई गई है या नहीं इसकों देखे और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करवाएं। शेष रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गये। बैठक में विधायक श्री सखलेचा, श्री परिहार एवं श्री मारू ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
=================
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 19 सितम्बर 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्रीमती प्रीति संघवी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग(6)4 के तहत एक पीडित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। एसडीएम जावद द्वारा मोडी निवासी ईश्वरलाल पिता घीसालाल मालवीय की 6 सितम्बर 2025 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस घीसालाल पिता नाथुलाल मालवीय को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार जावद द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, एसडीएम जावद को प्रकरण प्रस्तुत किया गया था।
=====================
सेवा पखवाडा के तहत जिले में आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित
396 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
नीमच 19 सितम्बर 2025, म.प्र.शासन द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए गये। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना ने बताया, कि जिले में शुक्रवार को आयोजित आयुष शिविरों में 396 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया हैं।
रावणरूण्डी में 122 रोगियों ने लिया लाभ
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा तथा नारी स्वास्थ एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत शासकीय आयुर्वेद औषधालय नीमच सिटी के ग्राम रावणरुंडी मे निशुल्क आयुर्वेद एवं होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 122 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ. विवेक शर्मा, डॉ.दीपिका पाटीदार, डॉ.हर्षवर्धन शर्मा, एवं आयुष स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।
बेसला में 53 रोगियों ने लिया लाभ
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, नारी स्वास्थ एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय बेसला में शुक्रवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में बीपी की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 53 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
मनासा में 110 रोगी लाभांवित
शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा वार्ड नंबर- 3 मनासा की आंगनवाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 105 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया तथा डॉ.मदन पाटीदार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सेवाएं दी।
जनकपुर में 48 रोगियों से लिया स्वास्थ्य लाभ
शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा शुक्रवार को कुंडला जनकपुर में आंगनवाड़ी केंद्र पर सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत निःशुल्क गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों की निशुल्क जांच की गई। शिविर में 48 रोगियों ने लाभ लिया ।
भरभडिया में 63 रोगियों ने लिया स्वास्थ लाभ
इसी तरह ग्राम भरभडिया के आंगनवाडी में आयोजित आयुष स्वास्थ शिविर में डॉ.नर्सिंग चौहान द्वारा गर्भवती धात्री माताओं और किशोरी बालिकाओं को संतुलित पोषण आहार और कुपोषण से बचाव के उपायों तथा स्वच्छता के संबंध में मार्गदर्शन दिया। शिविर में 63 रोगियों का स्वास्थ परीक्षण कर, उपचार किया गया।
==============