
चौमहला /झालावाड़
रिपोर्ट रमेश मोदी
पुण्यतिथि पर गौमाताओं को लगाया गया छप्पन भोग, अग्रवाल परिवार ने बेजुबान जीवदया सेवा का दिया संदेश

नगर के स्वर्गीय समाजसेवी , एवं भामाशाह के परिजनों ने उनकी पुण्यतिथि पर अनोखी मिसाल पेश की , खेड़ापति हनुमान बजरंगी गौशाला में गौमाताओं के लिए 56 छप्पन भोग लगाया। समाजसेवी एवं परिजन अमित अग्रवाल ने बताया कि चौमहला नगर के जनसेवी भामाशाह स्वर्गीय हरि कृष्ण (प्रेमी) अग्रवाल की पांचवी पुण्यतिथि पर एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए परिवार द्वारा नगर की खेड़ापति हनुमान वज्रांगी गौशाला में भगवान श्रीकृष्ण प्रिय गौमाताओं के लिए फल फ्रूट सब्जी व मिठाइयों का 56 छप्पन भोग सजाया गया व गौवंश की पूजन कर सैकड़ों गौवंश को भोजन करवाया गया। इस दौरान स्व.हरि कृष्ण प्रेमी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा भी आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा जीवदया के प्रति इस अनोखे एवं अनुकरणीय कार्य की सराहना की, दिवंगत आत्मा द्वारा उनके जीवनकाल में किए गए समाज सेवा के कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वही परिवार के जगदीश अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य यह है कि आमजन को संदेश दिया जाए कि ऐसे अवसरों पर बेसहारा बेजुबान पशु पक्षी के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और बढ़चढकर भाग लेना चाहिए अपने पितृ व भगवान की सच्ची सेवा जीव दया ,मानव सेवा ही है। इस दौरान व्यापार संघ संरक्षक नारायणलाल अग्रवाल,गायत्री शक्तिपीठ चौमहला ट्रस्टी गोविंदराम अग्रवाल,पर्यावरण प्रेमी दशरथनंदन पांडे, व्यापार संघ संयोजक दिलीप जैन, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी,कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र कालरा,वरिष्ठ अध्यापक कुमोद शर्मा, दिनेश जैन,राजेश तिवारी, शरद अग्रवाल, अजय जैन, कृष्णकांत अग्रवाल, विनोद नांदेचा, विष्णु मांदलिया, विनोद जैन, राजेश जैन,प्रवीण गुप्ता,भगवती प्रसाद ऐरन सहित विभिन्न समाजिक धार्मिक संगठन आदि के लोग मौजूद रहे।