समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 20 सितंबर 2025 शनिवार

///////////////////////////
ग्राम पंचायत ईटावाखुर्द सरपंच पद से पृथक
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,
विहित प्राधिकारी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत ईटावाखुर्द (जनपद पंचायत रतलाम) के सरपंच धनश्याम कुमावत के विरूद्ध शिकायतकर्ता श्री विनोद डाबी पिता लालूराम डाबी निवासी ग्राम बिन्जाखेड़ी तहसील व जिला रतलाम के द्वारा लोकायुक्त उज्जैन को की गई शिकायत के आधार पर, सरपंच ग्रा.पं. ईटावाखुर्द घनश्याम कुमावत को 17 अप्रैल को शिकायतकर्ता से राशि रूपए 20,000/- की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा ट्रेप किया जाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 अंतर्गत 18 अप्रैल को अपराध पंजीबद्ध किए जाने के कारण लोकायुक्त द्वारा सरपंच ग्रा.पं. ईटावाखुर्द घनश्याम कुमावत के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।
उक्त आधार पर सरपंच घनश्याम कुमावत के विरूद्ध न्यायालय जिला पंचायत रतलाम में धारा 40 के तहत दर्ज प्रकरण में अनावेदक सरपंच की समुचित सुनवाई उपरांत प्रकरण में अनावेदक सरपंच घनश्याम कुमावत को एक लोक सेवक होकर कार्य के बदले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाकर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दोषी पाया जाना प्रमाणित पाया गया।
घनश्याम कुमावत का लोकहित में पद पर बने रहना अवांछनीय पाये जाने के कारण, म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) (ख) के तहत सरपंच ग्राम पंचायत ईटावाखुर्द पद से पृथक किया जाता है।
म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) के तहत पद से पृथक किया गया व्यक्ति तत्काल ऐसी किसी भी पंचायत का सदस्य नहीं रहेगा, जिसका कि वह सदस्य है। ऐसा व्यक्ति इस अधिनियम के अधीन निर्वाचन के लिए 6 वर्ष की कालावधि के लिए निरर्हित हो जाएगा।
================
दीनदयाल नगर और मोमिनपुरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,

रतलाम शहर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक जवाहर नगर दीनदयाल नगर और मोमिनपुरा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं की बीपी, शुगर , मुख , स्तन , ग्रीवा कैंसर , कुष्ठ रोग ,क्षय रोग ,सिकल सेल एनीमिया, गर्भावस्था संबंधी जांच स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक सेवाएं प्रदान की गई। शिविर के दौरान श्री प्रदीप उपाध्याय ने अधिक से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक स्वास्थ्य एवं उपचार सेवाएं प्रदान करने की बात कही। शिविर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय , सीएमएचओ डॉ संध्या बेलसरे, वार्ड पार्षद भगत भदोरिया, शक्ति सिंह , श्रीमती धीरज कुंवर मंडल अध्यक्ष, श्रीमती सोना शर्मा और अन्य पदाधिकारी गण, डॉक्टर अभय ओहरी, डॉ आनंद चंदेलकर, और अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में किया गया।
==========
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अंतर्गत महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,

सीएचओ कु. वर्षा पाटीदार आयुष्मान आरोग्य मंदिर भीम द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विकासखंड आलोट में महिलाओ की जांच की गई। जिसमें एक महिला का हाई रिस्क एवं हाई ब्लड प्रेशर होना पाया गया। इस दौरान विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र मोर्य को सूचित किया गया तथा बीएमओ के द्वारा संज्ञान में लेते हुए डॉ. अनिता कुमारी मेडिकल ऑफिसर पीएचसी भोजाखेडी को अवगत कराया गया एवं डॉक्टर अनिता कुमारी ने महिला के घर जाकर परीक्षण कर उपचार किया ।
===========
सखी आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बंजली की वार्षिक आम सभा आयोजित
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,

सखी आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बंजली की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 23 गांव की समूह की दीदीयों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा कर, “ज्योत से ज्योत जलाते चलो “ प्रार्थना गीत गाकर वार्षिक आम सभा की शुरुआत की गई ।
मुख्य अतिथि भूरालाल डाबी सरपंच प्रतिनिधि एवं उप सरपंच कन्हैयालाल जाट (बंजली), सीएलएफ पदाधिकरी, म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश सिंह चौहान एवं जिला प्रबंधक नरेशचंद्र भाल (एमईडी) पंचायत सचिव भूपेंद्र सिंह , जीआरएस लोकेंद्र जाट का स्वागत किया गया।
समूह की दीदी विनोबा कौशल पलसोडी ,नीतू पाटीदार अमलेटा, रामकन्या बोदिना की दीदियों ने समूह से जुड़ने के बाद अपनी आजीविका को कैसे आगे बढ़ाया उसके बारे में विस्तार से बताया। बैंक सखी पेपा खराड़ी, समता सखी सुनीता पारगी, सीएलएफ बुककीपर अनीता मचार, समस्त सीआरपी बबली मसार, पुजा बैरागी, यशोदा दीदी (वीपीआरपी, लखपति, लोकोस) सभी दीदियों ने परिचय देते हुए जानकारी दी।
डीपीएम द्वारा समूह सदस्यों को आजीविका गतिविधियों हेतु आवश्यक राशि आर एफ, सीआईएफ, सीसीएल लोन व व्यक्तिगत लोन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजनाओ का लाभ लेने के बारे में बताया गया एवं अपने समूहों, ग्राम संगठनों और सीएलएफ को मजबूत करने के बारे में बताया गया। आभार सखी आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बंजली के नोडल महेश जमरा द्वारा व्यक्त करते हुए वार्षिक आम सभा का समापन किया गया।
================
सैनिक के लिए मासिक सम्मेलन आयोजित
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मासिक सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 15 भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हरमीत सिंह (से.नि.) ने वेतन पेंंशन एवं अन्य दस्तावेज से संबंधी समस्याओं पर की गई कार्यवाही तथा आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने स्पर्श पोर्टल और रतलाम के अस्पताल को ई.सी.एच.एस. के पैनल से जोडने के प्रयास के बारे में विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव नीरज पवैया, नगर पालिका निगम रतलाम के प्रतिनिधि शैलेन्द्र गोठवाल और समाज सेवी विजय शर्मा उपस्थित थे। जिला विधिक प्राधिकरण सचिव श्री पवैया ने भूमि संबंधी मामलों व निशुल्क विधिक सेवाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति आभार प्रकट किया। श्री शैलेन्द्र और श्री विजय ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली व एनजीओ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सम्मेलन की कार्यवाही पर पूर्व सैनिको ने संतोष व्यक्त किया।
=========
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत खेल विभाग ने बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,

खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड आलोट द्वारा जिला खेल अधिकारी श्रीमती रूचि शर्मा के दिशा निर्देशन में सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आज 19 सितंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरी देवड़ा में प्राचार्य श्री जाकिर मेवें की उपस्थिति में आत्मरक्षा हेतु बालिकाओं का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
आत्मरक्षा का प्रशिक्षण आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व राष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाडी अतुल वर्मा व साया अमेठा ने दिया। प्राचार्य जाकिर मेव ने बच्चो को बताया की आत्मरक्षा हेतु सिखाए जा रहे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण को मन लगाकर सीखे यह बालिकाओं के लिए महत्वपूर्ण है आप अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हो। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है इससे परिवार नष्ट हो जाता है इससे हरदम दूर रहे और दूसरों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने किया।
===========
“नागरी लिपि के द्वारा ही राष्ट्रीय एकता संभव है।” डॉ अशोक भार्गव शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,
किसी भी राष्ट्र के विकास की बुनियाद उसकी मातृभाषा की संपन्नता में निहित होती है। हमारी मातृभाषा में ही हमारी संस्कृति, सभ्यता, परंपरा, हर्ष, उल्लास और पीड़ा की वास्तविक अभिव्यक्ति संभव हो सकती है। मातृभाषा हमारी अस्मिता की पहचान होती है जिसमें हमारे राष्ट्र का सामूहिक स्वर मुखरित होता है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना की संवाहिका और राष्ट्र की आत्मा है।
उक्त उदगार पूर्व कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग अध्यक्ष, मध्य प्रदेश नागरी लिपि परिषद डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में हिंदी पखवाड़ा एवं नागरी लिपि परिषद के स्वर्ण जयंती अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में “राष्ट्रीय एकता में हिंदी और नागरी लिपि की उपादेयता “ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए।डॉ भार्गव ने कहा कि संवैधानिक कठिनाई के कारण हिंदी राष्ट्रभाषा के गौरव से वंचित है जबकि भारत के स्वाधीनता संग्राम में हिंदी का अवदान अद्वितीय है। हिंदी भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हिंदी ने संपर्क भाषा के रूप में उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम को जोड़ने में सेतु का काम किया है। आचार्य विनोबा भावे द्वारा स्थापित नागरी लिपि परिषद ने नागरी लिपि के प्रचार प्रसार के कार्य को वैश्विक स्तर तक प्रतिष्ठित किया है। देश की सभी भाषाओं और बोलियां को उनकी अपनी लिपियों के साथ-साथ नागरी लिपि में तथा देश की सभी भाषाओं की उत्कृष्ट रचनाओं को, देश की लिपि रहित बोलियों के साहित्य को नागरी लिपि में मुद्रित और प्रकाशित करने का अभूतपूर्व कार्य किया है। नागरी लिपि विश्व की सबसे अधिक वैज्ञानिक लिपि है जो अपनी सहजता, सरलता, सुंदरता, नमनीयता, सुगमता और बोधगम्यता के कारण विश्व लिपि बनने की क्षमता रखती है क्योंकि देवनागरी लिपि में जैसा लिखा जाता है वैसा ही पढ़ा जाता है और जैसा बोला जाता है वैसा ही लिखा जाता है।
डॉ भार्गव ने नागरी लिपि के राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि भारत की अन्य भाषाओं को देवनागरी लिपि में सीखने से परस्पर अविश्वास, अविचार और भ्रम की स्थिति दूर होगी । भाषाएं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनेंगी और भाषाओं को अखिल भारतीय स्तर पर व्यापार, पर्यटन ,रोजगार और बाजार की अनुकूल परिस्थितियां प्राप्त होंगी। 19वीं सदी फ्रेंच भाषा की सदी थी, 20वीं सदी अंग्रेजी भाषा की थी किंतु 21वीं सदी हिंदी की सदी है ।
कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मुख्य वक्ता श्री अशोक भार्गव एवं विशिष्ट अतिथि पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य वाय के मिश्रा, अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. मनोहर जैन, राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन एवं आशा भार्गव का छात्राओं द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार तिलक किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ. सुनीता श्रीमाल, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. माणिक डांगे, डॉ .सरोज खरे,डॉ.सुरेश चौहान,डॉ.बी.वर्षा ,डॉ.बामनीया,प्रो.मधु गुप्ता डॉ.अनिल जैन डॉ .सौरभ गुर्जर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का मोतियों की माला से स्वागत किया।
छात्राओं की ओर से छात्रा दीपिका कसेरा ने स्वागत किया। मुख्य वक्ता भार्गव का महाविद्यालय की प्राचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष ने शॉल श्रीफल से सम्मान किया।
हिंदी विभागाध्यक्ष सुनीता श्रीमाल ने अतिथि परिचय एवं विषय प्रवर्तन किया। उन्होंने कहा- “डॉ.भार्गव बारे में कुछ कहना सूरज को दीपक दिखाने के समान है“। आप अपनी बैच के टॉपर रहे हैं तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी है। अपने इसी महाविद्यालय से शासकीय सेवा प्रारंभ की थी। नागरी लिपि परिषद की स्थापना 1975 में हुई थी और 2025 में स्वर्ण जयंती वर्ष है, इसलिए हमने नागरी लिपि विषय चुना। शासकीय सेवा में रहते हुए विभिन्न पदों एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, अध्यक्ष नर्मदा घाटी प्राधिकरण आदि पदों पर कार्य किया। विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए आपको कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। आपको तीन नेशनल अवार्ड, नवाचार व निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आपको राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया, लोकसभा निर्वाचन रीवा संभाग में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सर्वाधिक 94 प्रतिशत तक मतदान करवाने पर नेशनल अवार्ड आदि कई अन्य अवार्ड प्रदान किए गए हैं। आपने विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पी.एम. एक्सीलेंस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वाय.के. मिश्रा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, यदि हमें हिंदी का ज्ञान नहीं है तो हम अपनी मातृभाषा का सम्मान नहीं कर रहे हैं। हमारी सोच, हमारे विचार, हमारी अभिव्यक्ति सब हिंदी में होते हैं लेकिन बीच में अंग्रेजी का प्रयोग आ जाता है। हमें अपने जीवन में सदैव हिंदी का उपयोग करना चाहिए। अपनी अभिव्यक्ति हिंदी में करें जिससे अवश्य ही हिंदी राष्ट्रभाषा घोषित होगी।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ मनोहर जैन ने कहा कि दुनिया में सभी जगह पर हिंदी बोली जाती है और हिंदी को विश्व भाषा बनाने के लिए हम सभी को हिंदी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना चाहिए। हमें अपने लिए संकल्प लेना है, हम दैनिक जीवन में हिंदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने कहा कि डॉ. भार्गव का व्यक्तित्व और हिंदी तथा नागरी लिपि के प्रति सम्मान का भाव सराहनीय है। हमारी युवा पीढ़ी को इसे अंगीकार करना होगा ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यशाला का संचालन डॉ. अनामिका सारस्वत ने किया तथा आभार सह-समन्वयक डॉ. सरोज खरे ने माना।
===============
देहदान की घोषणा के बाद श्रीमती सुशीला देवी को गॉड आफ ऑनर दिया गया
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,

रतलाम शहर के डॉ रवि दिवेकर की माताजी श्रीमती सुशीला देवी दिवेकर का देहदान डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम को किया गया। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों, समाजसेवी की उपस्थिति में उनके पार्थिव शरीर को गंगासागर स्थित निवास पर गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। डॉ जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में देहदान के रूप में प्राप्त होने वाले शव का पूरा सम्मान किया जाता है और विधिवत पांच तत्वों में विलीन भी किया जाता है। श्री गोविंद काकानी ने बताया कि श्रीमती सुशीला देवी के निधन के समय नेत्रदान कर दिया गया था इससे किसी को नई नेत्र ज्योति मिल सकेगी। मृतक द्वारा देहदान के बाद देह से बाल लेकर परिवार जनों को दे दिए जाते हैं ताकि परिवारजन विसर्जन कर सके। उनके निधन पर डॉ रवि दिवेकर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
=============
दिव्यांगता की त्वरित पहचान हेतु 22 सितंबर से 17 अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन
रतलाम : शुक्रवार, सितम्बर 19, 2025,
म.प्र. में गठित Juvenile Justice Committee High Court of Madhya Pradesh की अनुशंसा के परिपालन में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिले के समस्त बच्चों (Birth to 18 Years) में दिव्यांगता की त्वरित पहचान हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर मुख्यालय पंचायत पर एवं शहरी क्षेत्रों में 7-8 वार्ड के क्लस्टर पर 22 सितंबर से 17 अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन प्रातः 10 से 4 बजे तक किया जाना निर्धारित किया है।
जनपद पंचायत आलोट आक्या कला में 22 सितंबर, भूतिया में 23 सितंबर, कराडिया में 24 सितंबर, खारवा कला में 25 सितंबर, पंथपिप्लोदा में 26 सितंबर, पाटन में 6 अक्टूबर एवं पिपलिया सिसोदिया 8 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगे। जनपद पंचायत बाजना ग्राम बाजना में 22 सितंबर, बजरंगगढ़ में 23 सितंबर, कैलकच्छ में 24 सितंबर, कुंदनपुर में 25 सितंबर, रानीसिंह में 26 सितंबर को एवं रावटी में 6 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा। जनपद जावरा के असावती में 22 सितंबर, भूतेड़ा में 23 सितंबर, ढोढर में 24 सितंबर, हाट पिपल्या में 25 सितंबर, केरवासा में 26 सितंबर, रिंगनोद में 6 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा। जनपद पिपलोदा के बडायलामाता में 22 सितंबर, कालूखेड़ा में 23 सितंबर , रियावान में 24 सितंबर , सोहनगढ़ में 25 सितंबर को शिविर आयोजित होगा। जनपद रतलाम के बांगरोद में 22 सितंबर, बंजली में 23 सितंबर, बिलपांक में 24 सितंबर, मऊ में 25 सितंबर , मुंदडी में 26 सितंबर, पंचेड में 6 अक्टूबर, सेमलिया में 8 अक्टूबर, शिवपुरी में 9 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा। जनपद सैलाना के अडवानिया में 22 सितंबर, बेड़दा में 23 सितंबर, सरवन में 24 सितंबर, शिवगढ़ में 25 सितंबर को शिविर आयोजित होगा।
नगर निगम रतलाम के झोन क्रमांक 1 में 13 अक्टूबर, झोन क्रमांक 2 में 14 अक्टूबर, झोन क्रमांक 3 में 15 अक्टूबर, झोन क्रमांक 4 में 16 अक्टूबर, नगर निगम रतलाम में 17 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा। नगर परिषद धामनोद के वार्ड क्रमांक 1 से 7 में 17 अक्टूबर एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 में 28 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा। नगर परिषद नामली के वार्ड क्रमांक 1 से 7 में 29 अक्टूबर एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 में 30 अक्टूबर को आयोजित होगा। नगर परिषद आलोट के वार्ड क्रमांक 1 से 7 में 9 अक्टूबर एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 में 10 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा। नगर परिषद ताल की वार्ड क्रमांक 1 से 7 में 13 अक्टूबर एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 में 14 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा। नगर परिषद बड़ावदा के वार्ड क्रमांक 1 से 7 में 15 अक्टूबर एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 में 16 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा। नगर पालिका जावरा के वार्ड क्रमांक 1 से 7 में 8 अक्टूबर, वार्ड क्रमांक 8 से 15 में 9 अक्टूबर, वार्ड क्रमांक 16 से 23 में 10 अक्टूबर, वार्ड क्रमांक 24 से 25 में 13 अक्टूबर को आयोजित होगा। नगर परिषद पिपलोदा के वार्ड क्रमांक 1 से 7 में 8 अक्टूबर, वार्ड क्रमांक 8 से 15 में 9 अक्टूबर, को शिविर आयोजित होगा। नगर परिषद सैलाना के वार्ड क्रमांक 1 से 7 में 8 अक्टूबर एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 में 9 अक्टूबर को शिविर आयोजित होगा।
प्रत्येक शिविर में मुख्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला आयुष अधिकारी समन्वय कर कम से कम 02 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग/जनजातीय कार्य विभाग द्वारा स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों में विभिन्न प्रकार के संभावित दिव्यांगों की पहचान कर दिव्यांग बच्चों के स्क्रीनिंग हेतु क्लस्टर/वार्ड स्तरीय शिविर में बच्चों का एकत्रीकरण एवं स्कूली बच्चों के परिजनों को स्क्रीनिंग शिविर दिनांक के पूर्व सूचित किया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों, शालेयपूर्व बच्चों तथा शाला अप्रवेशी/त्यागी बच्चों का आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा क्लस्टर/वार्ड स्तरीय शिविर का एकत्रीकरण एवं बच्चों के परिजनों स्क्रीनिंग शिविर दिनांक के पूर्व सूचित किया जाएगा।
शिविर आयोजन हेतु शिविर स्थल पर स्टॉफ, टेंट, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बच्चों को शिविर स्थल तक पहुचाने की व्यवस्था आदि एवं सरपंच/सचिव के माध्यम से एवं कचरा संग्रहण वाहनों/अन्य माध्यमों से बच्चों में दिव्यांगता स्क्रीनिंग शिविर संबंधी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही ग्राम स्तर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम/संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्क्रीनिंग शिविरों में चिन्हांकित बच्चों का अभिलेख संधारित करते हुए खण्ड स्तर/जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड (विभिन्न विशेषज्ञों अस्थि रोग, नेत्र रोग ई. एन. टी. रोग, मनोचिकित्सक, मेडिसिन विशेषज्ञ) के शिविर लगाये जाकर 30 नवम्बर तक चिन्हांकित बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी नम्बर प्रदान करेंगे, ताकि उन्हें शासन की पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।