ट्रक कि टक्कर से मोपेड सवार की मौत

ट्रक कि टक्कर से मोपेड सवार की मौत
पिपल्या जोधा() शुक्रवार को दिन में दोपहर पिपल्या जौधा बस स्टैंड पर नापाखेड़ा से नाहरगढ़ तरफ जानेवाले ट्रक आरजे 09 जीबी 6685 ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी जिसमें कन्हैयालाल डांगी को पेरो मे व सिने मै गंभीर चोटे आई तथा मोपेड ट्रक के निचे फसगई जिसे ट्रक चालक लगभग एक किलोमीटर तक घसिटता ले गया कई ग्रामीण ट्रक को रुकवाने के लिए ट्रक के पीछे गए मगर ट्रक ड्राइवर ट्रक न रोक कर ट्रक भगा रहा था जिसे आगे छोड़कर चालक भाग गया मौके पर नाहरगढ़ थाने से एएसआई अंतरसिंह जादोन पहुंचे व ट्रक को जप्त किया गया ईस टक्कर में घायल मोपेड सवार कन्हैयालाल डॉंगी को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिससे गांव में शोक कि लहर छा गई देर शाम को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।