सरकारी गाड़ी ने इलाज कराने आए मरीज को रौंद दिया

सरकारी गाड़ी ने इलाज कराने आए मरीज को रौंद दिया
नीमच-जिला अस्पताल परिसर के भीतर सिविल सर्जन की सरकारी गाड़ी ने इलाज कराने आए मरीज को रौंद दिया था। हादसे में शुक्रवार दोपहर रामपुरा में राजपुरा निवासी राजू पिता हीरालाल की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, राजू जिला अस्पताल में पर्ची कटवाने आया था। इसी दौरान उसे चक्कर और घबराहट महसूस हुई, जिसके चलते वह अस्पताल के गेट के पास लेट गया। तभी सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल की सरकारी गाड़ी (MP13CB4590) परिसर से गुजर रही थी और उसने राजू को रौंद दिया।
हालांकि, इलाज के दौरान आधे घंटे के भीतर ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि गाड़ी को थाने पर खड़ा करवा लिया गया है। घटना के समय गाड़ी ड्राइवर चला रहा था और सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल गाड़ी में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।