भावगढ़ थाना परिसर में आगामी त्योहार नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर शांति समिति बैठक सम्पन्न हुई

खजुरिया सारंग से दीपक टेलर
थाना परिसर में आग्रामी त्योहार नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर शांति समिति बैठक सम्पन्न हुई
भावगढ़ – शुक्रवार शाम 5 बजे थाना परिसर में आग्रामी त्योहार नवरात्रि पर्व एवं दशहरा को लेकर बैठक सम्पन्न हुई बैठक में बताया गया कि पाण्डाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए साथ ही दो व्यक्ति मुर्ति के समिप सोएंगे समिति ध्यान रखें कि केवल भक्ति भाव के भजन ही चलाए फिल्म भजन ना चलाएं अन्यथा समिति पर कार्रवाई कि जाएगी साथ ही बताया कि उन माता बहनों को गरबा पाण्डाल में आने दे जिन्होंने पुरे कपडे पहने हो ओर समिति ध्यान रखें कि गरबा चलते समय वाहन गरबा पाण्डाल में होकर ना निकले आग्रामी त्योहारों के चलते मास मच्छी शराब कि दुकाने मन्दिर परिसर के समिप नहीं रहेगी बैठक में उपस्थित भावगढ़ थाना T i वर सिंह कटारा एव पुलिस स्टाप गण के साथ ही भावगढ़ नान्दवेल बैहपुर निम्बोद खजुरिया सारंग मजेसरा ताजखेडी भण्डारीया गरोडा
बनी करजु करनाखेडी माऊखेडी धन्धोडा आदि गांवों के नागरिक एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे