
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
एंबुलेंस में ही महिला ने बच्चें को दिया जन्म, जच्चा बच्चा स्वस्थ, 108 एम्बुलेंस में डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव करवाया
ढोढर। रतलाम के सैलाना तहसील के गांव पलसौडी में एक महिला को प्रसव पीढ़ा होने पर 108 को सूचना दी गई ।सूचना मिलते ही एंबुलेंस गाड़ी पहुंची और महिला टीना बाई पति गुड्डू उम्र 23 वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाने लगे , रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई ।जिससे स्थिति गंभीर हो गई ।इस पर एंबुलेंस में मौजूद प्रशिक्षित पैरामेडिकल डॉक्टर अशोक कुमार एवं पायलट आबिद मोहम्मद की सूझबुझ से ने त्वरित निर्णयों लेते हुए , एंबुलेंस मैं ही सुरक्षित प्रसव करवाया ।महिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया ।इसके बाद जच्चा ओर बच्चा दोनों को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में भर्ती कराया गया , जहां उनकी स्थिति सामान्य एवं सुरक्षित बताई गई । उनके द्वारा मानव सेवा के लिए किए गए कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। डॉ अशोक कुमार अब तक कई डिलीवरी करवा चुके हैं।