हतई में एक दुखद घटना एक ही परिवार के तालाब में 03 बच्चों कि डूबने से मौत

===============

मिली जानकारी अनुसार हतई प्रजापति समाज के बताए जा रहे हैं शंकर लाल प्रजापति के सुपुत्र दिनेश व मुकेश एक-एक बच्चे दोनों के है एक बच्ची बालू प्रजापति की है
प्रजापति समाज के चार बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए थे। 4 साल की अर्पिता ने नहाने से मना कर दिया बाकी तीन श्रवण, बुलबुल और रेखा तीनों पानी में नहाने चले गए और डूब गए। तीनों की डूबने से मौत हो गई और 4 साल की अर्पिता जो समझ भी नहीं पाई की तीनों पानी में डूबते जा रहे हैं और मर चुके हैं। घर वालों को जानकारी कुछ ऐसे लगी कि अर्पिता तालाब के किनारे बैठी रो रही थी तो वहां से गुजर रहे एक युवक ने अर्पिता से पूछा तो उसको माजरा समझ में आया और फिर गांव में खबर दी गई।
पहले फोटो में अर्पिता अपने भाई श्रवण के साथ खड़ी नजर आ रही है। दूसरे फोटो में सरस्वती है और तीसरे फोटो में रेखा है।