दान पात्रों की गणना मे 31लाख 26 हजार रुपये की गणना का कार्य सम्पन्न

💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢
श्री दुधाखेडी माताजी
गरोठ, भानपुरा
क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर मे आगामी आश्विन नवरात्रि को लेकर तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। इसी तारतम्य मे मंदिर के दान पात्रों को मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एस. डी.एम गरोठ राहुल सिंह चौहान के आदेशनुसार मंदिर प्रबंध समिति सचिव प्रभारी तहसीलदार भानपुरा विनोद शर्मा की निर्देशन मे मंगलवार,बुधवार,गुरुवार को ग्राम पटवारी नितिन सिंह द्वारा खोले गए।
अधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार को राजस्व विभाग ,महिला बाल विकास विभाग ,ग्रामों के कोटवारों,मंदिर कर्मचारियों ने नोटों की गड्डी जमाकर पुनः उन्हें दान पात्रों मे सुरिक्षत कर दिया था।
गुरुवार को पुनः दान पात्र खोले गए एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा गरोठ के कर्मचारियों की उपस्थिति मे दान पात्रों की गणना मे आंकड़ा 31 लाख 26 हजार रुपये रहा।
गणना कार्य का निरीक्षण एस.डी.एम राहुल सिंह चौहान, तहसीलदार भानपुरा विनोद शर्मा ने किया।
दानपात्रों की गणना का कार्य राजस्व विभाग भानपुरा नव पटवारी गण,महिला ,पुरुष ,महिला बाल विकास आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता, भानपुरा तहसील के समीपस्थ ग्रामो के पुरुष,महिला कोटवार, बैंक कर्मचारियों, मंदिर व्यवस्थापक रामेश्वर शर्मा, मंदिर पुजारी घनश्याम नाथ योगी,ग्राम कोटवार परमानन्द शर्मा, मंदिर कर्मचारी रमेश चंद्र द्विवेदी,जगदीश नाथ योगी, नारायण मेघवाल,गोविन्द योगी, पप्पु नाथ योगी , चुतुर्भुज प्रजापति, मंदिर सफाई कर्मचारियों द्वारा किया गया।
गुरुवार को देर शाम तक चली गणना के उपरांत राशी को सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा गरोठ के सहायक प्रबंधक जगदीश जोशी को सुपर्द किया गया।
सुरक्षा के मद्देनजर गणना कार्य की रिकार्डिंग सी.सी.टीवी. कैमरे के माध्यम से की गई।