प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस मनाया,सेवा दिवस के रूप में

खंडवा -भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मोत्सव नरेंद्र मोदी विचार मंच खंडवा जिला अध्यक्ष जया चौहान के मार्गदर्शन में मनाया गया । नरेंद्र मोदी विचार मंच की शाखा नरेंद्र मोदी सेवा प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा नें अपनी टीम के साथ बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया ।सभी सदस्य बड़े ही उत्साहित थे ।मोदी जी के उद्देश्य पूर्ति के लिए सभी नें संकल्प लिया सेवा प्रतिष्ठान के माध्यम से सभी क़ो एक सूत्र मे साथ लेकर सबका साथ सब का विकास की नीति क़ो पूरा करना ।अभिमन्यु शर्मा नें बताया मोदी जी 75 जन्म दिवस पर 75 महिलाओ क़ो सेवा प्रतिष्ठान मे पद देकर मोदी जी के संकल्प क़ो घर घर पहुँचाना है ।मोदी जी के जन्म दीवस पर उनके फोटो पर तिलक लगाकर माला पहनकर कर उनको लड्डू (मिठाई )वितरण कर जन्म दिन बहुत हर्ष के साथ मनाया ।उक्त जानकारी सेवा प्रतिष्ठान प्रदेश महामंत्री मुकेश कुमार जैन नें दी ।