सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा पुलिस टीआई कमलेश प्रजापति की तत्परता से बेसहार महिला का सहारा बनी डायल 112

सुवासरा पुलिस टीआई कमलेश प्रजापति की तत्परता से बेसहार महिला का सहारा बनी डायल 112
सुवासरा/नाहरगढ(तुलसीराम राठौर)–मंदसौर जिले के सुवासरा पुलिस की तत्परता व सराहनीय क़दम से रूनीजा रोड़ स्थित 220 के वी ग्रिड के पास सड़क किनारे एक बुजुर्ग महिला लेटी हुई दिखी । जिसकी सूचना सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति को दी गई और 112 पर काल किया गया । जिसके बाद टीआई प्रजापत ने तत्काल पुलिस के दो जवान और डायल–112 मौके पर पंहुचाई। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला को उठाया और गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस वाहन डायल 112 बेसहारों का सहारा बन रहा है ।
=============