स्वच्छता, पर्यावरण, जैविक खेती, सामाजिक कुरीतियों, ऊर्जा संरक्षण स्वस्थ नारी सशक्त नारी आदि पर जागरूकता अभियान के होंगे आयाम

लदुना।डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ अभियान की शुरुआत की गई l इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा l जिसमें स्वच्छता प्रति जागरूकता, वृक्षारोपण,पर्यावरण के प्रति जागरूकता, जैविक खेती, जागरूकता रैली, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता, ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार आदि अभियान चलाए जाएंगे l जिसमें महाविद्यालय और गोद लदूना के ग्राम वासियों को अभियान के माध्यम से जागरूक किया जाएगा l आज स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गोद ग्राम लदूना में वृक्षारोपण तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया l जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पर्यावरण रैली कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश दिया और लोगों को जागरूक किया l उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. माया पंत के निर्देशन में हुआ, जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ विद्यार्थी और राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थी और ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया l