देशउत्तर प्रदेशगोरखपुर

सुनील कुमार मिश्रा को इटली की यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि

सुनील कुमार मिश्रा को इटली की यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि

गोरखपुर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर कार्यरत डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को इटली की यूनिवर्सिटी मेडिटेरेना डी रेग्जियों कैलाब्रिया (MICHRa) ने विधि विषय में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। यह उपलब्धि उनके शैक्षणिक और शोध कार्य में उत्कृष्टता का प्रतीक है।पिछले वर्ष डॉ. मिश्रा को विश्वविद्यालय की ओर से एक हज़ार यूरो की अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रदान की गई थी, जिसके माध्यम से उन्होंने इंटरनेशनल पोस्ट डॉक्टरेट प्रोग्राम में हिस्सा लिया। उनका शोध विषय था- भारत के श्रमिकों के अधिकार एवं भारत की एमएसएमई नीतियों का वैश्विक परिप्रेक्ष्य में विश्लेषण। इस शोध ने न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी ध्यान आकर्षित किया है।डॉ. मिश्रा के इस शोध कार्य पर आधारित एक पुस्तक भी प्रकाशित हुई है, जिसका लोकार्पण जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस पुस्तक की एक प्रति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को सप्रेम भेंट की।उनके इस कार्य को भारत सरकार के केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, जिला जजों और बांग्लादेश के न्यायाधीशों ने भी उनके शोध की प्रशंसा की। यह शोध कार्य प्रोफेसर एंजेलो के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, और बीते दिन आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉ. मिश्रा को औपचारिक रूप से पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}