मंदसौर पुलिस थाना अफजलपुर द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा बेटे ने की बाप की हत्या, आरोपी बेटे गिरफ्तार

मंदसौर पुलिस थाना अफजलपुर द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा बेटे ने की बाप की हत्या, आरोपी बेटे गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकार पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि शैलेन्द्र सिहं कनेश के कुशल नेतृत्व में गठीत स्पेशल टीम को इलेक्ट्रानिक डाटा के आधार पर 50 से अधिक संदेहीयो से पुछताछ कर एक वर्ष से लंबित अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
21.09.24 को ग्राम चोकिदार अर्निया गुर्जर द्वारा जरिये दुरभाष सुचना दिया की समरथ पिता कारुलाल बलाई उम्र 45 साल निवासी अर्निया गुर्जर मृत अवस्था में अर्निया गुर्जर पुराना गाँव अथमना खला में पङा है । प्राप्त सुचना पर थाना अफजलपुर पर मर्ग क्रमांक 33/21.09.24 का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया । मृतक समरथ के गले पर लिगेचर मार्क पाये जाने से प्रारंभिक जाँच में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 303/11.11.2024 धारा 103(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । विवेचना के दोरान घटना स्थल से महत्वपुर्ण साक्ष्य व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा 50 से अधिक संदेहियो से पुछताछ की गयी जांच मे कोई बाहरी व्यक्ति कि शंका नही होने पर तथा साक्षी दिनेश पटवारी द्वारा घटना दिनांक को मृतक समरथ बलाई व परिवार जनो मे विवाद होना बताया गया । जाँच में मिले तथ्यो के आधार पर महत्वपुर्ण जानकारी जुटाकर यह ज्ञात हुआ की मृतक कि हत्या मे मृतक के परिजन पर ही संदेह है संदेह के आधार पर मृतक के पुत्र गोपाल बलाई से गहनता से पुछताछ कि गई जिसके द्वारा पुछताछ पर प्रारम्भ मे गुमराह करता रहा जिसे प्राप्त साक्ष्य के आधार पर कठोरता से पुछताछ करते उसके द्वारा बताया गया की उसके पिता मृतक समरथ बलाई शराब पिने का आदी होकर रोजाना घर पर लडाई झगडा करता रहता था तथा कृषि से प्राप्त होने वाली आय को भी शराब पीने के लिये खर्च कर देता था । मेरी माता जी व परिवार के सदस्यो के साथ आये दिन मार पीट करते रहते थे घटना दिनांक को भी जब मृतक के द्वारा काफी शराब पीकर माँ के साथ मारपीट कर उन्हे प्रताडीत किया था तथा पुनः शराब पीने के लिये ग्राम अर्निया गुर्जर के आथमना खला मे जाकर बैठ गया था जिस पर आरोपी गोपाल द्वारा मृतक पिता समरथ को रोज रोज कि प्रताडना से तंग आकर पिता को समझाने गया जहाँ विवाद बढने के कारण रोज रोज कि प्रताडना से तंग आकर रस्सी से गला घोंटकर मृतक समरथ बलाई की हत्या कर दी । प्रकरण मे सुक्ष्मता से अग्रीम अनुसंधान कर साक्ष्य एकत्रीत किये जा रहे है ।
गिरफ्तार आरोपी – गोपाल पिता समरथ बलाई उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अर्निया गुर्जर थाना अफजलपुर
सराहनीय कार्य- उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर, सउनि भैरुदास बैरागी, सउनि अजय सिंह चौहान, प्रआर 111 धीरेन्द्र सिंह , प्रआर 441 राकेश सोलंकी, आर 834 अरुण शर्मा, आर 188 चन्द्रपाल सिंह ,आर 510 कानसिंह, आर 702 विजयसिंह, आर 828 जितेन्द्र, आर 408 घनश्याम पाटीदार, आर. 350 भुपेन्द्र पाटीदार, आर चालक 595 मोहन खराङी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।