
घर के पास खुले कुएं में गिरने से 5 साल की बच्ची कि हुई मौत
नीमच-भादवामाता गांव में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। साहू परिवार की 5 वर्षीय बच्ची श्री की खुले कुएं में गिरने से मौत होगई। श्री स्कूल से लौटने के बाद घर के पास खेल रही थी। उस समय उसके माता-पिता दुकान पर थे।
काफी देर तक बच्ची के न दिखने पर परिवार ने उसे खोजना शुरू किया। कुएं के पास मिली उसकी चप्पल ने परिवार की चिंता बढ़ा दी। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को कुएं से निकाला गया। उसे तुरंत नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर-दुकान परिसर में स्थित यह पुराना कुआं बिना ढक्कन का था। इसी कुएं में कुछ समय पहले श्री के दादाजी भी गिर चुके थे। इस घटना से बच्ची के माता-पिता को गहरा सदमा लगा। उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बुधवार सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
==============