मंदसौर जिला
कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह राजपूत की टीम को मिली सफलता 6 जुआरियों को धर दबोचा

कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह राजपूत की टीम को मिली सफलता 6 जुआरियों को धर दबोचा
दलौदा।तास पत्ते से हार जीत का दांव खेलने वाले 6 जुआरियों को कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह राजपूत एवं उनकी टीम ने मंगलवार दोपहर नगरी कचनारा के बीच जंगल से ताश पत्तों से हार जीत का दाव खेलने वाले आरोपियों को 4740 रुपये एवं 52 तास पत्ते के साथ मौके से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी 1- चांद खां पिता शमशुद्दीन उम्र 37 साल निवासी ग्राम कचनारा 2- संतोष पिता राधेश्याम उम्र 35 साल निवासी कचनारा 3- प्रदीप पिता रामप्रसाद कुमावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम सरसौद 4- रवि पटवाना पिता किशोर उम्र 35 साल निवासी कचनारा 5- राहुल पिता प्रकाशचन्द्र सेन उम्र 40 साल निवासी नगरी 6- शोकत पिता गफ्फुर खां उम्र 40 साल सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट में कार्यवाही के तहत एफआईआर दर्ज की गई।