नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 सितंबर 2025 बुधवार

////////////////////////////////

कलेक्‍टर ने की एनिमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा

नीमच 16 सितम्‍बर 2025, एनिमिया मुक्‍त भारत कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रत्येक बच्चें का कृमिनाशन 23 सितम्बर2025 को किया जाना सुनिश्चित करे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में अभियान की तैयारी के लिये आयोजित अंर्तविभागीय बैठक में दिये। कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त, निजी एवं मदरसो के शिक्षको, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जावे एवं आवश्यक एल्बेन्डाजोल की गोली, प्रतिकूल घटना के प्रबंधन हेतु दवाईया आवश्यक प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बैठक में एविडेंस एक्शन के संभागीय समन्वयक कपिल यति ने कृमि के कारण, इससे होने वाले नुकसान तथा एल्बेन्डाजोल की गोली के सेवन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि इस गोली को भोजन करने के आधे घण्टे बाद ही सेवन करे। किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव होने पर डरे नही कुछ समय के यह स्वतः समाप्त हो जाता है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.मनीष यादव ने बताया कि अभियान के दौरान 2 लाख 95 हजार बच्चों को दवाई खिलाई जावेगी, जो बच्चें 23 सितम्बर 2025 को गोली खाने से वंचित रह जाते है, उन्हे 26 सितम्बर 2025 को गोली खिलाई जावेगी।इस अवसर पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निजी स्कूल संचालक एवं मदरसो के संचालको की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अभियान की तिथियों के सम्‍बध में होमवर्क बुक मे इस आशय का नोट लिखने हेतु समस्त जन शिक्षक को लिखित निर्देश जारी करे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एंव बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया, कि 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर आयरन सिरप एवं कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को गुलाबी गोली एवं 19 वर्ष तक के बच्‍चों को नीली गोली खिलाए तथा इसकी सघन मॉनिटरींग जन शिक्षक एंव पर्यवेक्षक के माध्यम से करे।

=================

नोडल अधिकारी ग्रामों का भ्रमण कर, सेवा पखवाड़ा का सुव्‍यवस्थित एवं प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में की

पोषण माह एवं सेवा पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा

नीमच 16 सितम्‍बर 2025, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी आज 17 सितम्‍बर से सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा हैं। इस अभियान के शुभारंभ कार्यकम का जिला, ब्‍लाक सभी स्‍वास्‍थ संस्‍थाओं, आंगनवाडी केंद्रो में सीधा प्रसारण किया जावेगा। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, एस.डी.एम.बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्‍चों को फूड बास्‍केट उपलब्‍ध कराएं

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सभी जिला नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण करें और सेवा पखवाड़ा तथा पोषण माह के तहत गतिविधियों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें। उन्‍होने पोषण माह के तहत सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्‍चों के फूड बास्‍केट (सुपोषण कीट) जन सहयोग से उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि वे स्‍वयं एक आंगनवाड़ी को गोद लेगें। उन्‍होने जिला अधिकारियों ब्‍लॉक अधिकारियों से कहा कि वे भी एक-एक आंगनवाडी गोद ले और आंगनवाडी केंद्रो का रिनोवेशन करवाएं। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍डया ने पोषण माह के तहत जिले में आंगनवाडी स्‍तर पर आयोजित गतिविधियों, विभिन्‍न विभागों से अपेक्षित सहयोग आदि के बारे में विस्‍तार से बताया।

==================

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान हेतु जागरूकता रैली आयोजित

महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाए प्रदाय करने हेतु नारों से किया जागरूक

नीमच 16 सितम्‍बर 2025, स्वस्थ्य नारी सशक्‍त परिवार अभियान के शुभारंभ के पूर्व आम जनों एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिये जनजागरूकता रैली नीमच में आयोजित की गई। रैली में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, शहरी आशा कार्यकर्ता, नर्सिंग महाविघालय के प्रशिक्षु छात्रों ने हाथों मे तख्ती लेकर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के बारे में बताते हुए नारे लगाकर आमजनों को जागरूक किया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होती हुई पुनः जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।

प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितम्बर से स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। जिला स्तर पर इसका वर्चुअली शुभांरभ विधायक दिलीपसिहं परिहार द्वारा टाउनहालॅ दशहरा मैदान नीमच से प्रातः 11 बजे किया जावेगा। अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार एवं महिलाओं की व्यापक भागीदारी के लिये विभाग द्वारा जागरूकता रैली आयोजित की गई हैं।

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ समारोह के अवसर पर टाउनहाल दशहरा मैदान नीमच में प्रातः 10 बजे से महिलाओं की जाचं एवं उपचार हेतु निषुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरियों में पोषण व एनीमिया के साथ ही, गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर), एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग, नेत्र रोग,कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग संबंधी सेवाए भी उपलब्ध रहेंगी, साथ ही किशोरी बालिकाओं के हिमोग्लोबीन की जाचॅ भी की जावेगी।

=============

किसानों की सुविधा के लिए कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया नवाचार

नीमच मण्‍डी में दो कियोस्‍क मशीन स्‍थापित

उपज विक्रय में समय की होगी बचत- स्‍वयं किसान कर सकेंगे

नीमच 16 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा कृषि उपज मण्‍डी नीमच में किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज विक्रय में लगने वाले समय को कम करने की दिशा में नवाचार करते हुए ई-मण्‍डी कियोस्‍क की सुविधा उपलब्‍ध करवाई गई हैं। इस सुविधा का शुभारंभ मंगलवार को हो गया हैं।

अब किसान भाइयों को लाईन में नहीं लगना पडेगा और अत्याधुनिक ई-मंडी कियोस्क मशीन के माध्यम से वे खुद कर सकेंगे प्रवेश तथा अपना पंजीयन इससे किसानों की बचत के साथ ही साथ ही मंडी कृषक डिजिटली आत्मनिर्भर बनकर, डिजिटल इंडिया कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान दे सके। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मंडी को हाइटेक मंडी के रूप में विकसित किए जाने की और अग्रसर हो रही हैं।

मंडी सचिव श्री उमेश बसेड़िया शर्मा ने बताया, कि पूर्व से मुख्यालय द्वारा कृषि उपज विक्रय के समय को न्यूनतम करने हेतु लागू ई मंडी प्रणाली फार्मगेट योजना लागू की गई है इसी को अपग्रेड कर मंडी द्वारा दो नग कियोस्क मशीन स्थापित की गई हैं। आगे भी कृषक हित में मंडी नवाचार कर किसान भाइयों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

===============

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई -93 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 16 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई करते हुए 93 आवदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, अपर कलेक्‍टर श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू, सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में मोरवन के देवीलाल, जयसिहपुरा के अर्जुनलाल, किशनपुरा की प्‍यारीबाई, नयागांव के पुनियॉं, पानोली की गीताबाई, मालगढ की मानकुंवर, कुकडेश्‍वर के भेरूलाल, जगेपुर मीणा के उदयराम, कदवासा के कैलाशचंद्र, रावणरूण्‍डी की मनीषा, नीमच के अब्‍दुल गफूर, रामपुरिया की ममता, सिंगोली की सलमा बी, खजूरिया के रामचंद्र, बमोरा की राधा, नीमच सिटी के सद्दीक कुरैशी, नयागांव के सत्‍तु धाकड, भोलाराम कम्‍पाउण्‍ड नीमच की कमलाबाई, रेवली देवली के शांतिलाल ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह अरनिया कुमार बघाना की यशोदाबाई, नयागांव के राजू, नीमच की मंजूर खान, निलिया के दिलीप, रेवली देवली के विष्‍णु, नीमच की बच्‍चीबाई, नीमच केंट की श्रीमती खेरून बाई, कोटडी इस्‍तमुरार के निर्भयसिह, जमुनिया कलां के नंदलाल, रेवली देवली के कैलाशचंद्र, पड़दा के श्‍यामसुंदर, सावन के प्रकाश, कुकडेश्‍वर के राजेश कुमार, जमुनिया खुर्द के बाबुलाल, इंदिरा नगर नीमच के शंभुलाल लोहार, मालखेडा के ओमप्रकाश मेघवाल, पिपलिया रावजी की राधाबाई, भादवामाता की सम्‍पतबाई, ग्‍वाल तालाब के भेरूलाल, बामनबर्डी के विक्रमदास, अडमालिया के रामगोपाल, रामपुरा की ज्‍योति, मोरवन की शांतिबाई, उमाहेडा के पूरणदास, कुकडेश्‍वर के मनोहर दास, पिपलिया रावजी की पदमा, धनेरिया रोड बघाना की रूकमण बाई, कंजार्डा की कमलाबाई ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

============

व्‍यापक जनसुविधाओं को ध्‍यान में रखकर रेल्‍वे ओव्‍हर ब्रीज निर्माण का कार्य तत्‍काल प्रारंभ करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने रेल्‍वे ओव्‍हर ब्रीज निर्माण स्‍थल का मौके पर जायजा लिया

नीमच 16 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को दोपहर में रेल्‍वे स्‍टेशन के समीप मण्‍डी से बघाना छोटी सादडी मार्ग, रेल्‍वे फाटक पर सेतु निर्माण विभाग द्वारा प्रस्‍तावित रेल्‍वे ओव्‍हर ब्रीज निर्माण के स्‍थल का मौके पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौका मुआयना किया। कलेक्‍टर ने सेतु निगम के अधिकारियों को रेल्‍वे ओव्‍हर ब्रीज निर्माण का कार्य तत्‍काल प्रांरभ करने और रेल्‍वे ओव्‍हर ब्रीज के निर्माण में व्‍यापक जन सुविधाओं, सुगम आवागमन का विशेष ध्‍यान रखने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने कहा, कि रेल्‍वे ओव्‍हर ब्रीज निर्माण में इस बात का विशेष ध्‍यान रखे, कि रेल्‍वे स्‍टेशन, बघाना से नीमच शहर व शहर से बघाना आने जाने वाले वाहनों, नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो। कलेक्‍टर ने रेल्‍वे फाटक, स्‍टेशन रोड़, मण्‍डी के सामने और राज पैलेस मार्ग का निरीक्षण किया तथा रेल्‍वे ओव्‍हर ब्रीज निर्माण के प्रस्‍तावित नक्‍शे का अवलोकन भी किया। कलेक्‍टर ने सेतु निगम के अधिकारियों को ले आउट, लाईन डालकर निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर एसडीएम श्री सजीव साहू, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार श्री संजय मालवीय, उपयंत्री न.पा.श्रीमती अन्‍नु सोलंकी सहित सेतु विकास निगम के इंजीनीयर्स एवं अधिकारी उपस्थित थे।

=================

युवा संगम आई.टी.आई.मनासा में 19 सितम्‍बर को रोजगार मेले का आयोजन

नीमच 16 सितम्‍बर 2025, शासकीय आई.टी.आई. मनासा में 19 सितम्‍बर शुक्रवार को युवा संगम(रोजगार, स्‍वरोजगार, अप्रेंटिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार प्राप्‍त करने का अवसर उपलब्‍ध है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक, युवरियां कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकतें है।

जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने बताया, कि युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं निजी तथा बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तो पर की जाएगी। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आवेदन करने के लिए अपनी सी.वी., रिज्‍यूम की कॉपी साथ युवा संगम कार्यक्रम में उपस्थित हो। युवा संगम कार्यक्रम में जो कंपनी अपनी स्‍टॉल लगाना चाहती है, वह मो.न.8223891061 पर संपर्क कर सकती हैं।

============

विशेष लेख

“प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर विशेष”

भारत के स्वाभिमान को जगाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी-जगदीश देवड़ा

भारत के नागरिक भाग्यशाली हैं कि वे भारत का नवनिर्माण होता देख रहे हैं। हर क्षेत्र में नया भारत बन रहा है। इन गौरवशाली क्षणों का श्रेय यशस्वी, सशक्त और विश्व दृष्ट‍ि सम्पन्न प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने भारत के स्वाभिमान को जगाया है और आत्म-विश्वास को मजबूत किया है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्म दिवस पर मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से कोटि-कोटि बधाइयां और शुभकामनाएं। वे दीर्घायु हों और हमेशा हमें नेतृत्व प्रदान करते रहें। वे अपने जन्म दिवस पर मध्यप्रदेश को ऐसा उपहार देने आये हैं, जिससे प्रदेश और देश के इतिहास में एक नया पन्ना जुड़ रहा है। देश की महत्वाकांक्षी “पीएम मित्र पार्क परियोजना” का भूमि-पूजन हो रहा है। यह पार्क मध्यप्रदेश के लिये अनमोल उपहार साबित होगा। हमारे कपास उत्पादक किसानों का जीवन बदलेगा और समृद्ध‍ि के नये द्वार खुलेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत के लिए वरदान साबित हुए हैं। भारत निराशा में डूबा राष्ट्र बनता जा रहा था। युवाओं में भी निराशा थी। व्यापार डूब रहा था। भ्रष्टाचार फैल रहा था। हमारी कोई वैश्व‍िक पहचान नहीं थी। अर्थव्यवस्था में हम पिछड़ गये थे। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने अविलंब विकासोन्मुखी कार्यों की शुरूआत कर दी। राष्ट्रवादी मूल्यों और संस्कृति में वे अच्छी तरह पल्लवित थे। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत बदल रहा है। हर क्षेत्र में नये परिवर्तन हो रहे हैं। हमारी नीचे जाती अर्थव्यवस्था अब विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी एक युग-दृष्टा हैं। वे भविष्य को पहचान लेते हैं और आने वाली चुनौतियों से निपटने की रणनीतियां तैयार रखते हैं। उन्होने विश्वपटल पर भारत की पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। श्री मोदी जी का जीवन हमें निरंतर प्रेरणा देता है। साधारण परिवार में जन्म लेकर देशहित को सर्वोपरि मानते हुए वे जिस तरह जनसेवा के पथ पर अग्रसर हुए, वह असाधारण है। बचपन से ही राष्ट्रप्रेम और सेवा-भावना उनकी शक्ति रही। आज जब हम 21वीं सदी के भारत की कल्पना करते हैं, तब श्री मोदी जी का व्यक्तित्व और कार्यशैली एक मार्गदर्शक दीपस्तंभ के रूप में सामने आते हैं।

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने भारत को केवल ‘विकास’ की दिशा में आगे नहीं बढ़ाया, बल्कि ‘विश्वगुरु’ बनने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत तक मोदी जी की हर पहल जनता के कल्याण और देश को मजबूत बनाने का सशक्त कदम है। उन्होंने स्वदेशी अपनाने के लिये समस्त भारतीयों को प्रेरित किया है। श्री मोदी को देश की युवा शक्त‍ि और उनके कार्य कौशल पर अटूट भरोसा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भारत की साख को इतना ऊँचा उठाया है कि आज पूरा विश्व भारत के नेतृत्व को सम्मान की दृष्टि से देखता है। G20 की अध्यक्षता, अंतरिक्ष विज्ञान में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ, सीमा सुरक्षा की सुदृढ़ता और गरीब कल्याण की योजनाएँ उनके नेतृत्व की गाथा को अमर कर रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर से विश्व पटल पर भारत की एक अलग छवि बनी है।

मध्यप्रदेश में भी मोदी जी की नीतियों और दूरदर्शिता का सीधा लाभ जनता को मिला है। प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि नि:शुल्क राशन, जैसी योजनाओं ने करोड़ों परिवारों का जीवन बदला है। गाँव-गाँव तक सड़क, बिजली, पानी और डिजिटल कनेक्टिविटी पहुँचाना मोदी जी के संकल्प और अथक परिश्रम का परिणाम है। वे केवल राजनेता नहीं, बल्कि एक संकल्प और नवाचार के अद्वितीय प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि ईमानदारी, राष्ट्रनिष्ठा और कठोर परिश्रम से असंभव को भी संभव किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी वैश्विक लोकप्रियता साबित करते हुए दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता बनने का गौरव हासिल किया है। एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में पीएम मोदी को 75 प्रतिशत ‘अप्रूवल रेटिंग’ मिली है। यह रेटिंग उन्हें 20 देशों के शीर्ष नेताओं की सूची में सबसे ऊपर रखती है। विशेषज्ञों का कहना है कि श्री मोदी की लोकप्रियता का कारण उनकी मजबूत अंतरराष्ट्रीय छवि, निर्णय लेने की क्षमता और भारत के घरेलू और वैश्विक हितों पर आधारित स्पष्ट नीतियां हैं। यह इस बात का संकेत है कि भारत न केवल वैश्विक राजनीति में तेजी से उभर रहा है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी स्वीकृति मिल रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर और जीएसटी सुधार से पूरे विश्व में भारत के प्रति दृष्ट‍िकोण बदल गया है। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होने सबका विश्वास जीता है। हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करने के कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के निर्णयों का परिणाम अब हमारे सामने आने लगा है। उदाहरण के लिए भारत अब डिजिटल इंडिया के रूप में जाना जाने लगा है। लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिये उठाये गये कदमों का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच गांव-गांव तक हुई है। ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ देश के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव है जिसे पूरे भारत में सराहा गया है। नीति में बुनियादी शिक्षा में सुधार, स्कूल संरचनाओं में बदलाव, चार वर्षीय अंतःविषय स्नातक कार्यक्रम और देश में शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकृत करने का प्रस्ताव है। ये सब भारत को एक वैश्विक शिक्षा केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विकास का हर क्षेत्र बदल रहा है। अभी भारत को विश्व गुरू बनने का सपना पूरा करना है। हम सब संकल्प लें कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आदर्शों पर कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। मध्यप्रदेश की जनता की ओर से एक बार फिर हमारे लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की कोशिट: शुभकामनाएं।

लेख : 43 (लेखक मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री हैं।)

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}