मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 सितंबर 2025 बुधवार

///////////////////////////////

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा द्वारा जनसुनवाई का आयोजन कर आवेदकों की शिकायत का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण, कुल 38 आवेदकों की शिकायत का किया गया त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण।

आज दिनांक 16.09.25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला मंदसौर में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने के उद्देश्य से आमजन शिकायत जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 38 आवेदकों की शिकायतों का श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवेदक को समक्ष में सुना जाकर त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण किया गया।

=================

अब हर चोट की तस्वीर होगी सबूत , पुलिस और डॉक्टर को कोर्ट में पेश करना अनिवार्य

भोपाल- मारपीट, दुर्घटना, एसिड अटैक या किसी भी कारण से होने वाले चोट के मामलों में अब फोटो अनिवार्य साक्ष्य होंगे , पुलिस और मेडिको–लीगल केस (एमएलसी) बनाने वाले डॉक्टर को घायल की चोटों के फोटो लेना जरूरी कर दिया गया है , इन फोटो को न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से पुख्ता प्रमाण के तौर पर प्रस्तुत किया जा सकेगा_

पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्त, सभी जिलों, रेल और अजाक के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं , साथ ही स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से सभी सीएमएचओ को पत्र भेजा जाएगा ताकि एमएलसी तैयार करने वाले डॉक्टर इस नियम का पालन करें

==============

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई में सुनी 60 आवेदकों की समस्याएँ

मंदसौर 16 सितंबर 25 / जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन आज सुशासन भवन सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने उपस्थित होकर कुल 60 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न ग्रामीणों एवं नागरिकों ने अपनी समस्याएँ प्रस्तुत कीं। नापाखेड़ा निवासी नरसिंह ने भूमि की रजिस्ट्री अन्य नाम पर कराने एवं खेत पर कब्जा करने की धमकी की शिकायत की, जिस पर एसडीओपी मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार साबाखेड़ा निवासी किशोरीलाल ने भूमि का नक्शा दुरुस्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर तहसीलदार मंदसौर को जांच कर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

नावनखेड़ी निवासी कारूलाल ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बोई गई सोयाबीन फसल को हटाने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर तहसीलदार मंदसौर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बरखेड़ा गंगासा निवासी रामसिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर सीईओ जनपद गरोठ को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहीं, भाटरेवास निवासी लक्ष्मीबाई ने शासकीय भूमि पर पट्टा प्रदान किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर सीईओ जनपद मंदसौर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त संबल योजना प्रकरण, बी.पी.एल. राशन कार्ड बनवाने, विधवा पेंशन राशि का भुगतान, मनरेगा योजना अंतर्गत पशु शेड निर्माण, समयमान वेतनमान एरियर का भुगतान, फसल बीमा राशि दिलवाने तथा भूमि विवाद संबंधी अनेक प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी आवेदनों की गंभीरता से जांच कर समयसीमा में निराकरण किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। फोटो संलग्न

===========

पोषण माह में माइक्रो प्‍लान बनाकर कार्य करें – कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग

17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलेगा पोषण माह का आयोजन

मंदसौर 16 सितम्बर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में पोषण माह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष पोषण माह 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक जिले में विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बैठक में कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके लिए जिला परियोजना और आंगनबाड़ी स्तर पर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर विभागवार माइक्रो प्लान तैयार करें और उसके अनुसार गतिविधियां संचालित करें।

पोषण माह की प्रमुख थीम इस वर्ष व्यापक स्वरूप में निर्धारित की गई हैं, जिनका उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य एवं संतुलित आहार की ओर प्रेरित करना है। इसमें मोटापे से निपटना (चीनी और तेल का सेवन कम करना) पर विशेष जोर दिया जाएगा ताकि जीवनशैली संबंधी बीमारियों से बचाव हो सके। साथ ही “वॉकल फॉर ऑकल” के माध्यम से स्थानीय एवं पारंपरिक खाद्य पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। अर्ली चाइल्डहुड केयर – पोषण भी, पढ़ाई भी थीम के अंतर्गत बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिले में चल रहे नवाचार “एक पेड़ माँ के नाम” को भी थीम में शामिल किया गया है, जिसके तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और बेटियों के सम्मान का संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा शिशु एवं छोटे बच्चों का आहार और जेंडर मेनस्‍ट्रीमिंग जैसी थीमें भी निर्धारित की गई हैं, ताकि समाज में पोषण, शिक्षा और समानता का संतुलित वातावरण स्थापित हो सके।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग पोषण माह के दौरान विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करे, जिनमें हितग्राहियों की जांच एवं परीक्षण सुनिश्चित हो। उन्होंने जिले में चल रहे स्थानीय नवाचार “एक पेड़ बेटी के नाम” की सराहना करते हुए कहा कि पोषण माह के दौरान जन्म लेने वाली प्रत्येक बेटी के परिजनों के साथ मिलकर एक पेड़ अवश्य लगाया जाए। फोटो संलग्न

 

=============

मलेरिया रोकथाम हेतु गम्बूसिया मछली छोड़ी गई

मंदसौर 16 सितम्बर 25/ जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि, मलेरिया इलीमिनेशन ड्राइव कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें 2030 तक मलेरिया इलीमिनेशन का लक्ष्य रखा गया। जिसके अंतर्गत मलेरिया नियंत्रण हेतु गम्बूसिया मछली मंगाकर जिले के विभिन्न अस्थाई एवं स्थाई जल स्त्रोतों में छोड़ी गई है। गम्बूसिया मछली मच्छरों के लार्वा भक्षण करने रोग नियंत्रण में सहायक है। इस हेतु मलेरिया विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाकर जिले में 45000 हजार लार्वा भक्षी गम्बूसिया मछली का संचयन किया गया है। जिसमे मंदसौर शहरी क्षैत्र में – नरसिहंपुरा क्षैत्र शा.मा.वि. के पास कुएं में, सीमेंट पाइप फैक्ट्री के पानी में, कोर्ट परिसर की बावड़ी में, धोबी घाट पर, एवं मंदसौर जिले के 05 विकासखंड – मल्हारगढ, धुंधड़का, सीतामऊ, मेलखेड़ा व संधारा में छोडी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गम्बूसिया मछली पर्यावरण को नुकसान पहॅुचाए बिना मच्छरों के लार्वा का भक्षण कर जाती है। यह जैविक नियंत्रण के अंतर्गत आता है। अभी तक मलेरिया के कुल 11 सकारात्मक केस आए है। जिसमें से 02 मल्हारगढ़ विकासखंड के 04 सीतामऊ विकासखंड के, 01 धुंधड़का विकासखंड एवं 01 मेलखेड़ा विकासखंड एवं 03 मंदसौर शहरी क्षैत्र के है। गम्बूसिया का संचयन मलेरिया नियंत्रण हेतु एक प्रभावी प्रयास है।

============

विशेष लेख

भारत के स्वाभिमान को जगाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी : उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा

“प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर विशेष”

मंदसौर 16 सितंबर 25 / भारत के नागरिक भाग्यशाली हैं कि वे भारत का नवनिर्माण होता देख रहे हैं। हर क्षेत्र में नया भारत बन रहा है। इन गौरवशाली क्षणों का श्रेय यशस्वी, सशक्त और विश्व दृष्टि सम्पन्न प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने भारत के स्वाभिमान को जगाया है और आत्म-विश्वास को मजबूत किया है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्म दिवस पर मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से कोटि-कोटि बधाइयां और शुभकामनाएं। वे दीर्घायु हों और हमेशा हमें नेतृत्व प्रदान करते रहें। वे अपने जन्म दिवस पर मध्यप्रदेश को ऐसा उपहार देने आये हैं, जिससे प्रदेश और देश के इतिहास में एक नया पन्ना जुड़ रहा है। देश की महत्वाकांक्षी “पीएम मित्र पार्क परियोजना” का भूमि-पूजन हो रहा है। यह पार्क मध्यप्रदेश के लिये अनमोल उपहार साबित होगा। हमारे कपास उत्पादक किसानों का जीवन बदलेगा और समृद्धिद के नये द्वार खुलेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत के लिए वरदान साबित हुए हैं। भारत निराशा में डूबा राष्ट्र बनता जा रहा था। युवाओं में भी निराशा थी। व्यापार डूब रहा था। भ्रष्टाचार फैल रहा था। हमारी कोई वैश्वि क पहचान नहीं थी।

अर्थव्यवस्था में हम पिछड़ गये थे। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने अविलंब विकासोन्मुखी कार्यों की शुरूआत कर दी। राष्ट्रवादी मूल्यों और संस्कृति में वे अच्छी तरह पल्लवित थे। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत बदल रहा है। हर क्षेत्र में नये परिवर्तन हो रहे हैं। हमारी नीचे जाती अर्थव्यवस्था अब विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी एक युग-दृष्टा हैं। वे भविष्य को पहचान लेते हैं और आने वाली चुनौतियों से निपटने की रणनीतियां तैयार रखते हैं। उन्होने विश्वपटल पर भारत की पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। श्री मोदी जी का जीवन हमें निरंतर प्रेरणा देता है। साधारण परिवार में जन्म लेकर देशहित को सर्वोपरि मानते हुए वे जिस तरह जनसेवा के पथ पर अग्रसर हुए, वह असाधारण है। बचपन से ही राष्ट्रप्रेम और सेवा-भावना उनकी शक्ति रही। आज जब हम 21वीं सदी के भारत की कल्पना करते हैं, तब श्री मोदी जी का व्यक्तित्व और कार्यशैली एक मार्गदर्शक दीपस्तंभ के रूप में सामने आते हैं।

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने भारत को केवल ‘विकास’ की दिशा में आगे नहीं बढ़ाया, बल्कि ‘विश्वगुरु’ बनने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत तक मोदी जी की हर पहल जनता के कल्याण और देश को मजबूत बनाने का सशक्त कदम है। उन्होंने स्वदेशी अपनाने के लिये समस्त भारतीयों को प्रेरित किया है। श्री मोदी को देश की युवा शक्तिो और उनके कार्य कौशल पर अटूट भरोसा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भारत की साख को इतना ऊँचा उठाया है कि आज पूरा विश्व भारत के नेतृत्व को सम्मान की दृष्टि से देखता है। G20 की अध्यक्षता, अंतरिक्ष विज्ञान में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ, सीमा सुरक्षा की सुदृढ़ता और गरीब कल्याण की योजनाएँ उनके नेतृत्व की गाथा को अमर कर रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर से विश्व पटल पर भारत की एक अलग छवि बनी है।

मध्यप्रदेश में भी मोदी जी की नीतियों और दूरदर्शिता का सीधा लाभ जनता को मिला है। प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि नि:शुल्क राशन, जैसी योजनाओं ने करोड़ों परिवारों का जीवन बदला है। गाँव-गाँव तक सड़क, बिजली, पानी और डिजिटल कनेक्टिविटी पहुँचाना मोदी जी के संकल्प और अथक परिश्रम का परिणाम है। वे केवल राजनेता नहीं, बल्कि एक संकल्प और नवाचार के अद्वितीय प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि ईमानदारी, राष्ट्रनिष्ठा और कठोर परिश्रम से असंभव को भी संभव किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी वैश्विक लोकप्रियता साबित करते हुए दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता बनने का गौरव हासिल किया है। एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में पीएम मोदी को 75 प्रतिशत ‘अप्रूवल रेटिंग’ मिली है। यह रेटिंग उन्हें 20 देशों के शीर्ष नेताओं की सूची में सबसे ऊपर रखती है। विशेषज्ञों का कहना है कि श्री मोदी की लोकप्रियता का कारण उनकी मजबूत अंतरराष्ट्रीय छवि, निर्णय लेने की क्षमता और भारत के घरेलू और वैश्विक हितों पर आधारित स्पष्ट नीतियां हैं। यह इस बात का संकेत है कि भारत न केवल वैश्विक राजनीति में तेजी से उभर रहा है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी स्वीकृति मिल रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर और जीएसटी सुधार से पूरे विश्व में भारत के प्रति दृष्टिहकोण बदल गया है। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होने सबका विश्वास जीता है। हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करने के कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के निर्णयों का परिणाम अब हमारे सामने आने लगा है। उदाहरण के लिए भारत अब डिजिटल इंडिया के रूप में जाना जाने लगा है। लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिये उठाये गये कदमों का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच गांव-गांव तक हुई है। ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ देश के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव है जिसे पूरे भारत में सराहा गया है। नीति में बुनियादी शिक्षा में सुधार, स्कूल संरचनाओं में बदलाव, चार वर्षीय अंतःविषय स्नातक कार्यक्रम और देश में शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकृत करने का प्रस्ताव है। ये सब भारत को एक वैश्विक शिक्षा केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विकास का हर क्षेत्र बदल रहा है। अभी भारत को विश्व गुरू बनने का सपना पूरा करना है। हम सब संकल्प लें कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आदर्शों पर कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। मध्यप्रदेश की जनता की ओर से एक बार फिर हमारे लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की कोशिट: शुभकामनाएं।

लेख : 43

(लेखक मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री हैं।)

==============

मंदसौर कृषि उपज मण्डी में हम्माली कार्य हेतु 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

मंदसौर 16 सितम्बर 25/ कृषि उपज मण्डी समिति मंदसौर के सचिव ने बताया कि मण्डी प्रांगण में किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाई गई कृषि उपज की उतराई, भराई, तुलाई आदि कार्यों के लिए हम्मालों की आवश्यकता है।

इस कार्य हेतु इच्छुक एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासी व्यक्ति एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कार्यालयीन समय में कृषि उपज मण्डी समिति, मंदसौर में सीधे भी आवेदन 15 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

समिति द्वारा हम्माली कार्य हेतु अनुज्ञप्ति कार्य की आवश्यकतानुसार “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कृषि उपज मण्डी समिति, मंदसौर से संपर्क किया जा सकता है।

=================

ग्राम पंचायत अफजलपुर की सरपंच को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

मंदसौर 16 सितम्बर 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा ग्राम पंचायत अफजलपुर की सरपंच श्रीमती प्रीति पति प्रमोद भावसार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

जांच अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत में पेयजल पाइपलाइन टुटफुट के कार्य को पूरा नहीं करवाया गया, बावजूद इसके संबंधित राशि आहरित की गई। रोकड़ बही एवं वाउचर फाइल के अवलोकन से यह तथ्य सामने आया कि उपप्रमाणक से भुगतान किया गया है, लेकिन बिल प्रस्तुत नहीं किए गए और न ही उपप्रमाणक पर प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर करवाए गए। साथ ही फर्म के नाम से राशि को व्यक्तिगत खाते में स्थानांतरित किया गया, जो मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत लेखा नियम 1993 के विपरीत है।

शासकीय धन राशि के दुरुपयोग एवं वित्तीय अनियमितता के मामले में सरपंच के विरुद्ध मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के अंतर्गत पद से पृथक करने की कार्यवाही क्यों न की जाए, इस संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा सरपंच को निर्देशित किया गया है कि वे अपना पक्ष एवं साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए 29 सितम्बर 2025 को नियत पेशी में उपस्थित हों। अनुपस्थिति की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी जवाबदारी स्वयं सरपंच की होगी।

============

सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों पर 28 प्रतिशत की छूट पाए

कंबल केंद्र मंदसौर में कत्ताई एवं बुनाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

मंदसौर 16 सितंबर 25/ सेवा पखवाड़ा अभियान (16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल द्वारा कंबल केंद्र मंदसौर में विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के साथ-साथ हर्बल सामग्रियों पर आकर्षक छूट उपलब्ध होगी।

जिला पंचायत प्रभारी प्रबंधक, म.प्र. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने बताया कि लोकल फॉर वोकल और स्वदेशी की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है।

विशेष डिस्काउंट ऑफर :

खादी वस्त्र (कुर्ता, पायजामा, जैकेट, शर्ट, खादी क्लॉथ, सूती, पोली सामग्री, कबीरा ब्रांड आदि)

ग्रामोद्योग उत्पाद (शहद, शैम्पू, अगरबत्ती, फेस वॉश, बॉडी वॉश, ग्लिसरीन, साबुन, सरसों तेल एवं अन्य हर्बल सामग्री)

इन सभी उत्पादों पर 20% + 10% = कुल 28% विशेष छूट दी जाएगी।

साथ ही, स्थानीय सहायता समूहों के उत्पादों का भी विक्रय किया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा।

कत्ताई एवं बुनाई प्रशिक्षण

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कंबल केंद्र पर कत्ताई एवं बुनाई का प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाएँ एवं पुरुष भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी सीधे कंबल केंद्र, मंदसौर में आवेदन कर सकते हैं।

यह पहल न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोज़गार एवं आत्मनिर्भरता के अवसर भी उपलब्ध कराएगी।

==================

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर से

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे जिला चिकित्सालय परिसर में होगा

मंदसौर 16 सितंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में मंदसौर जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का वर्चुअल शुभारंभ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। 17 सितंबर को इसका सीधा प्रसारण जिले के सभी चिह्नित स्थलों पर मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में देखा जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान “सेवा पखवाड़ा” के रूप में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 228 स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनमें जिला चिकित्सालय मंदसौर, 6 सिविल अस्पताल, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 176 उप स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाए जाएंगे।

शिविरों में रक्तदान शिविर, मातृत्व एवं प्रसूति संबंधी सेवाएं, नियमित टीकाकरण, कैंसर, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, नेत्र परीक्षण, संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी।

विशेष रूप से, सुंदरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम भी शिविरों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। इसके साथ ही अभियान के दौरान प्रतिदिन एक विशेष विशेषज्ञ कैंप आयोजित किया जाएगा, जिससे नागरिकों को गहन परामर्श और उच्चस्तरीय उपचार सुविधा उपलब्ध हो सके।

इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाकर परिवार एवं समाज को स्वस्थ बनाना है। एक स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज की नींव है।

==========

मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह 17 एवं 18 सितम्बर को मंदसौर जिले के प्रवास पर रहेंगे

मंदसौर 16 सितम्‍बर 25 / अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि जनजातीय कार्य, लोक परिसम्‍पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह 17 एवं 18 सितम्‍बर को मंदसौर जिले के प्रवास पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ. शाह 17 सितम्‍बर को दोपहर 04:30 बजे रतलाम से प्रस्थान कर सायं 06:30 बजे मंदसौर पहुँचेंगे तथा यहां रात्रि विश्राम करेंगे। 18 सितम्‍बर को वे मंदसौर में आयोजित स्‍थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम उपरांत मंत्री डॉ. शाह रात्रि 08:00 बजे मंदसौर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

===============

प्रधानमंत्री श्री मोदी धार जिले से प्रारंभ करेंगे सेवा पखवाड़ा और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की ओर बढ़ रहा है म.प्र. : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 16 सितंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण राष्ट्र और मध्यप्रदेश स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मध्यप्रदेश प्रवास के संदर्भ में सोशल मीडिया के माध्यम से दिए संदेश में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर बुधवार को प्रधानमंत्री धार जिले में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह देश का अपने तरह का पहला पीएम मित्रा पार्क है। यह अवसर हमारे लिए सौभाग्यशाली है। मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा भी मनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी धार जिले के ग्राम भैंसोला में 17 सितम्बर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य और पोषण के उद्देश्य से शिविर लगाए जाएंगे। स्वैच्छिक रक्तदान को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्यव्यापी स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, क्षय रोग की स्क्रीनिंग और जांच भी की जाएगी। माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए प्रसव पूर्व जांच और पोषण परामर्श भी दिया जाएगा। किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता और पोषण पर प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित होंगे। यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री के स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने का महत्वपूर्ण कदम होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को विकसित भारत 2047 के मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। हम निरंतर स्वस्थ समाज की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण प्रगति का आधार है। प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश पधार रहे हैं। वे सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित कर मार्गदर्शन देंगे।

=============

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर एक अक्टूबर को होंगे विविध कार्यक्रम

मंदसौर 16 सितंबर 25 / अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को मध्यप्रदेश में विशेष रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दिवस का प्रमुख उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की समाज में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना और उन्हें समावेशी भविष्य के निर्माण में सशक्त पहचान दिलाना है।

कार्यक्रम की थीम “समावेशी भविष्य के लिए वृद्धजन की पहचान को सशक्त बनाना” निर्धारित की गई है। जिला स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, संवाद सत्र एवं जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। इन आयोजनों का मुख्य फोकस यह रहेगा कि वृद्धजन केवल परिवार और समाज के अनुभव का आधार ही नहीं, बल्कि सक्रिय भागीदारी के माध्यम से समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

विशेष आकर्षण के रूप में प्रत्येक जिले में ‘शतायु सम्मान’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 100 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके वृद्धजनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस पहल से राज्य सरकार का उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का संदेश देना है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती सोनाली वायंगणकर ने सभी जिला कलेक्टर और विभाग के जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रमों का स्वरूप स्थानीय परिस्थितियों और संसाधनों के अनुरूप तैयार किया जाए तथा प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के आयोजन से प्रदेश में न केवल वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में उनके अनुभव और मार्गदर्शन की उपयोगिता को भी पुनः रेखांकित किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेश की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें बुजुर्गों को समाज की धरोहर मानते हुए उन्हें सम्मान और सहयोग प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

=============

रक्तदान बनेगा जन-जन का अभियान, जिले में चार स्थानों पर भव्य रक्तदान शिविर

जिले के स्कूलों में 10 हजार बालिकाओं का होगा हीमोग्लोबिन टेस्ट

जिले की समूह की महिलाओं को मिलेगा हेल्थ कार्ड, 12 स्थानों पर लगेंगे विशाल स्वास्थ्य शिविर

सेवा पखवाड़े में स्वच्छता और स्वास्थ्य का नया जन आंदोलन होगा प्रारंभ

मंदसौर 16 सितम्बर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले में भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सेवा पखवाड़ा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह जन-जन को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा से जोड़ने का एक विराट संकल्प है। इसका उद्देश्य केवल सफाई करना या स्वास्थ्य जांच तक सीमित नहीं, बल्कि इसे एक ऐसा जनांदोलन बनाना है, जिससे हर नागरिक जुड़े और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए।”

12 स्थानों पर लगेंगे विशाल स्वास्थ्य शिविर

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिले में 12 स्थानों पर विशाल स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें हजारों नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क परामर्श और आवश्यक उपचार की व्यवस्था होगी। ये शिविर निम्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे –

जिला चिकित्सालय मंदसौर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगढ़।

नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा।

चिकित्सालय भानपुरा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधड़का।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी।

नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ।

नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कयामपुर।

चिकित्सालय मल्हारगढ़।

चिकित्सालय शामगढ़।

चिकित्सालय गरोठ।

इन शिविरों में आमजन आधार कार्ड लेकर आएँगे और उन्हें हृदय रोग, मधुमेह, रक्तचाप, महिला एवं बाल स्वास्थ्य सहित अनेक बीमारियों की निःशुल्क जांच, उपचार और परामर्श की सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। गंभीर बीमारियों की पहचान कर उन्हें रेफरल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

स्कूलों में 10 हजार बालिकाओं का होगा हीमोग्लोबिन टेस्ट

सीईओ श्री जैन ने कहा कि “बालिकाओं का स्वास्थ्य ही समाज का भविष्य है।” सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्कूलों में बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक ब्लॉक में दो दल नियुक्त किए गए हैं, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि एक भी बालिका हीमोग्लोबिन जांच से वंचित न रहे।

स्व सहायता समूह की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं हेल्थ कार्ड वितरण

सेवा पखवाड़े का एक अन्य ऐतिहासिक कदम यह होगा कि सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हें हेल्थ कार्ड प्रदान किए जाएंगे। यह हेल्थ कार्ड महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा कवच साबित होंगे और उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी एवं समय-समय पर उपचार में सहायक बनेंगे।

रक्तदान शिविर – जीवनदान का महायज्ञ

सेवा पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय मंदसौर, लालघाटी मंदसौर, ग्राम बिल्लौद एवं कुरावन में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें जन अभियान परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिए कि रक्तदान शिविरों को महायज्ञ का स्वरूप दिया जाए, जिसमें अधिक से अधिक आमजन जुड़कर अमूल्य जीवन बचाने में सहभागी बनें।

सेवा और स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुँचेगा

सीईओ श्री जैन ने कहा कि “सेवा पखवाड़े का असली लक्ष्य यही है कि हर नागरिक अपने जीवन में स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता बनाए। यह अभियान घर-घर तक संदेश लेकर जाएगा कि स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की गारंटी है।”

समर्पण, सेवा और जनभागीदारी का पखवाड़ा

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह सेवा पखवाड़ा जिले के हर गांव और शहर में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा का उत्सव लेकर आएगा। इसमें विभिन्न विभाग, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मिलकर “नया और स्वस्थ मंदसौर” बनाने के संकल्प को साकार करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग की अपील

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता और स्वास्थ्य किसी भी समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। सेवा पखवाड़ा केवल सरकारी अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का उत्सव है। सभी नागरिक आगे आकर अपने-अपने स्तर पर इसमें योगदान दें और इस पखवाड़े को सफल बनाएं।”

उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचें, स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएँ और दूसरों को भी प्रेरित करें। फोटो संलग्न

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी : स्वदेशी का संकल्प और राष्ट्र निर्माण के प्रेरक · डॉ. मोहन यादव

“परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है,

जिसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है, उसने ही समय को मोड़ा है,

समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है।”

मंदसौर 16 सितम्बर 25/ यह उद्घोष करने वाले हमारे प्रेरक, मार्गदर्शक और भारत निर्माण के दृष्टा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर अनंत शुभकामनाएं। हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी आज इस विशेष दिवस पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। उनकी इस यात्रा से प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वे धार जिले के भैंसोला ग्राम में देश के पहले “पीएम मित्र पार्क” की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार और पोषण अभियान’ तथा ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। मैं प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता के साथ प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूँ।

प्रधानमंत्री जी का संपूर्ण जीवन परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवा के प्रेरणादायी संकल्प की यात्रा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से राष्ट्र और समाज सेवा का संकल्प लेकर उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की यात्रा आरंभ की, जो प्रधानमंत्री के रूप में भी ध्येयनिष्ठ रही है। उनके लिए राष्ट्र प्रथम और सर्वोपरि है। यह उनके राष्ट्र निर्माण और देशहित में लिए गए निर्णयों और नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है कि आज भारत की गणना विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में हो रही है।

उनके प्रत्येक निर्णय में राष्ट्र की नींव को सशक्त करने की झलक है। कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करना और उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद श्रीरामलला को अपने जन्म स्थान अयोध्या में प्रतिष्ठित करने में उनकी पहल अविश्वसनीय है। उन्होंने एक राष्ट्र, एक पहचान के लिए विभाजनकारी प्रवृत्तियों को समाप्त किया और समाज में एकत्व का भाव स्थापित किया। उनका दूरदर्शी नेतृत्व आधुनिक भारत को आत्मनिर्भर, सुरक्षित, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में निरंतर प्रेरित कर रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उनके मार्गदर्शन में जनकल्याण, आर्थिक सुदृढ़ीकरण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में भारत को अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।

प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभालते ही सबसे पहले उन्होंने देशवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अभियान छेड़ा। वे स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर दिल्ली के प्रगति मैदान पहुँचे। गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मध्यप्रदेश की जनता भी इस अभियान में जुट गई और गांव से लेकर नगर तक स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य बना। इंदौर ने लगातार 8 बार देश में स्वच्छ शहर के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री मोदी जी ने आम नागरिक को आधुनिक चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की, जिससे गरीब और असहाय परिवारों को उपचार में सहायता मिली। इस योजना से 40 करोड़ से अधिक नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ सेवाएं प्राप्त हो रही हैं। समाज को अपने सांस्कृतिक गौरव के प्रति आत्मविश्वास उत्पन्न कराने के लिये प्रधानमंत्री जी ने हमें ‘विरासत के साथ विकास’ का नारा दिया। भारतीय संस्कृति के गौरव और आधुनिकता के संतुलन को साधते हुए उन्होंने लोगों में आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाई।

मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि श्री मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। जब उन्होंने कार्यभार संभाला था तब भारत विश्व की ग्यारहवीं अर्थव्यवस्था था। केवल ग्यारह वर्षों में भारत चौथे स्थान पर पहुंचा और अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। तेल आयात, व्यापार, रक्षा उत्पादन और तकनीकी नवाचार में भारत ने नई मिसाल कायम की है। आयुध निर्यातक देश के रूप में भी भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया। ‘स्पेस टेक्नोलॉजी’ में भारत ने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर तिरंगा फहराकर विश्व को चकित कर दिया और विज्ञान तथा तकनीक में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी विशेषता है कि वे जो कहते हैं उसका क्रियान्वयन भी करते हैं। उन्होंने इसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म की घोषणा की थी और एक माह के भीतर इसे लागू करने का निर्णय ले लिया। इस फैसले से देश की कर-प्रणाली सरल होगी, महंगाई कम होगी और आर्थिक न्याय के साथ समावेशी विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री जी की आर्थिक नीतियों ने निवेश, उत्पादन और रोज़गार के क्षेत्र में नई संभावनाएं निर्मित की हैं। ये नीतियाँ देशवासियों को राहत देने के साथ वैश्विक स्तर पर भारत के आत्म-सम्मान का प्रतीक बनी। अमेरिका जैसी आर्थिक महाशक्ति ने भारत पर भारी टैरिफ लागू कर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन श्री मोदी जी की रणनीति ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। रूस और चीन के साथ सहयोग कर नए व्यापारिक मार्ग स्थापित करना और जीएसटी जैसे आर्थिक सुधार लागू करना उनकी कुशल और निर्णायक नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।

प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि देश का युवा आत्मनिर्भर बने और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाए। युवाओं को उनकी क्षमता के अनुरूप रोज़गार देने के लिए उन्होंने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना’ लागू की। इसका उद्देश्य साढ़े तीन करोड़ से अधिक युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में युवाओं को कौशल विकास, स्वरोज़गार, स्टार्टअप, तकनीकी नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। मुद्रा योजना के तहत लगभग 52.5 करोड़ छोटे उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय को गति दी गई।

प्रधानमंत्री जी का मानना है कि किसी भी परिवार, समाज और राष्ट्र की नींव में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने महिलाओं के कल्याण, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन के लिए अनेक योजनाएँ लागू की हैं। उज्ज्वला योजना से 10.33 करोड़ से अधिक महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ और उन्हें सम्मान जनक जीवन जीने का अवसर भी मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ से अधिक लोगों को संपत्ति का अधिकार मिला। महिला आरक्षण लागू कर उन्होंने महिलाओं की राजनीतिक सहभागिता को बढ़ावा दिया। ‘लखपति दीदी अभियान’ के माध्यम से 3 करोड़ महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछले 10 वर्षों में उन्होंने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। उन्होंने जनकल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास किए। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत 81 करोड़ से अधिक नागरिकों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार हुआ। ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों तक नल से जल पहुंचाया गया। इन योजनाओं ने देश के हर वर्ग को सीधे लाभ पहुँचाया।

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से वे देश के हर जन-मन से जुड़े, हरेक की समस्या को जाना और समाधान पहुँचाने का प्रयास किया। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। सीमाओं की सुरक्षा, आतंकवाद का सामना और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने अनेक निर्णय लिए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया और विश्व को भारत की शक्ति से परिचित कराया। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व सेवा, त्याग, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उनके द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों ने आम नागरिक को राहत दी, स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की, आर्थिक विकास की राह दिखाई, सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा दिया। उनके नेतृत्व में भारत ने संघर्ष से समाधान, संकट से अवसर और सीमित संसाधनों से वैश्विक प्रतिष्ठा की यात्रा तय की है।

आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर हम यह संकल्प लें कि उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करेंगे और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे। देश को विश्व शक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने सेवा और स्वदेशी का आह्वान किया है। मुझे विश्वास है कि प्रदेश के कपास उत्पादक क्षेत्र में टैक्सटाइल उद्योग के लिए स्थापित होने वाला ‘पीएम मित्र पार्क’ प्रधानमंत्री जी की स्वदेशी की संकल्पना को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेश को मिलने वाले इस आशीर्वाद से हम सभी अभिभूत हैं। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका कल्याण’ करने वाले युगदृष्टा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ…।

(लेखक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}