नाहरगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन जीवनपुरी जी गौशाला में मनाया व वृक्षारोपण किया
गाय की बछिया का नाम रखा हीराबेन
कचनारा /नाहगढ(तुलसीराम राठौर)–देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर वृक्षारोपण व विभिन्न कार्यक्रम किए गए । वहीं जिले के कैलाशपुर मंडल के ग्राम कचनारा में भारतीय जनता पार्टी कार्यकताओं व दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा कोटडी मांडा मार्ग पर स्थित शनि मंदिर के पास श्री जीवनपुरी जी गौशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिवस व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर 75 फलदार पौधे लगाए गए । साथ ही इस अवसर में गोशाला में गाय की एक बछिया का नामकरण प्रधानमंत्री जी की माताजी हीराबेन के नाम पर किया गया । इस अवसर पर तेजपाल सिंह चुंडावत,राजेंद्र गुप्ता, पप्पू पंवार , मंगल सिंह भाटी, ईश्वर सिंह परिहार, विजेंद्र सिंह परिहार, धर्मेन्द्र धनोतिया, दीपक राठौर , महेश बैरागी, जितेंद्र भाटी, रोहिणी शर्मा, रक्षा गुप्ता, सुहानी गुप्ता, सलोनी गुप्ता, रानू राठौर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता, दुर्वाहिनी बहने व गोशाला समिति के सदस्य उपस्थित थे । यह जानकारी धर्मेंद्र धनोतीया ने देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।