पीपीगंज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

पीपीगंज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर तिलक और पुष्प अर्पित किए।चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं को महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पशुपति नाथ अग्रहरि, राकेश चौधरी, दिलीप पांडे, अनिल अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, प्रदीप छापड़िया, सभासद जय हिंद यादव, सभासद प्रतिनिधि अत्ताउल्लाह खान, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. स्मिता, फार्मासिस्ट रेनू चौहान, एलटी दिनेश चौरसिया, दीपक चौधरी, शोभा चौधरी, जितई, अंकिता सिंह, आदित्य सिंह, जया त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।