आपदा प्रबंधन समिति नेरेलवे स्टेशन उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

आपदा प्रबंधन समिति नेरेलवे स्टेशन उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
सुवासरा- नगर में रेल समस्याओं को लेकर बुधवार को आपदा प्रबंधन समिति ने कोटा मंडल डीआरएम के नाम रेलवे स्टेशन उप अधीक्षक कैलाश चंद मीणा को ज्ञापन सौंपा। समिति ने स्टेशन उप अधीक्षक को दिए ज्ञापन में कोटा मंडल डीआरएम से मांग की है की सुवासरा रेलवे स्टेशन पर कम यात्री गाड़ियों का ठहराव होने के बाद भी राजस्व आय अन्य स्टेशनों की तुलना में बेहतर स्थिति है। इसलिए यहां पर आम जन की सुविधा को देखते हुए कुछ प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाए। इसके साथ ही जिला मुख्यालय का सबसे करीबी स्टेशन और विधानसभा मुख्यालय होने के कारण सुवासरा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना स्टेशन में सम्मिलित किया जाए।
ज्ञापन के दौरान इन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग समिति द्वारा की गई।
1. ट्रेन संख्या 20156- 20155 डॉक्टर अंबेडकर नगर नई दिल्ली एक्सप्रेस।
2. 12942- 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस।
3. 12926- 12925 पश्चिम एक्सप्रेस।
4. 61916- 61915 कोटा नागदा ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाया जाए।
ज्ञापन का वचन आपदा प्रबंधन समिति के संरक्षक भगवती लाल टेलर ने किया। सभी मांगों का ज्ञापन रेलवे स्टेशन उपाधीक्षक कैलाश सिंह मीणा को कोटा डीआरएम के नाम सोपा गया। इस अवसर पर समिति के राम गोपाल सोनी, राकेश वर्मा,रामसिंह मेहर, भगवती लाल मोदी,अरविंद जोशी, ललित देवड़ा, लोकेंद्र मांदलिया,संजय फरक्या, मनीष जैन, चेतन चौधरी, सहित नगर वासी उपस्थित थे।