
सिंगोली – देश के यशस्वी प्रधान सेवक प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे नरेंद्र मोदी विचार मंच राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के तत्वाधान में श्री नारायण गौशाला मे गोमाता क़ो हरा चारा खिलाया |साथ ही संगठन क़ो मज़बूत और मोदी जी के जिन उदेश्य क़ो लेकर संगठन बनाया उसकी प्राप्ति के लिए उस और कदम बढ़ाये ।मोदी जी योजनाए घर घर पहुचे ऐसे कार्य,लोगो मे जानकारी पहुचे इसके लिए प्रयास किए जाए ।सेवा प्रतिष्ठान के जो कार्य है रक्त दान,नेत्र चिकित्सा शिविर,और एक पेड़ माँ के नाम मुख्य योजना क़ो करने का संकल्प लिया ।प्रदेश,जिला व तहसील नगर स्तर की पूरी टीम बनाते हुए संगठन क़ो एक मज़बूती प्रदान करते हुए अभी निरंतर नियुक्ति की जा रही है ।जो भी युवक नौजवान साथी देश मे सेवा प्रतिष्ठान संगठन मे जुड़ कर अपनी सेवा देना चाहता है वो दे सकते है ।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मुकेश कुमार जैन,नीमच जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन,सिंगोली तहसील अध्यक्ष राकेश सोनी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे