कर्मचारी संघगरोठमंदसौर जिला
शिक्षक श्री कटारिया हुए सेवानिवृत्त, मंच निर्माण हेतु संकुल खड़ावदा को दिए 51 हजार रुपए

शिक्षक श्री कटारिया हुए सेवानिवृत्त, मंच निर्माण हेतु संकुल खड़ावदा को दिए 51 हजार रुपए
खड़ावदा। सेवानिवृत हुए शिक्षक श्री हीरालाल कटारिया निवासी बरखेड़ा गंगासा ने सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु इक्यावन हजार रुपए की सहयोग राशि का चेक संकुल प्राचार्य श्री टी सी जगरिया को दिया। संकुल के सभी शिक्षक साथियों द्वारा श्री कटारिया का सम्मान किया एवं उन के दीर्घायु जीवन की कामना की गई ।
अभी तक के कार्यों में उक्त श्रेष्ठ कार्य करने वाले श्री कटारिया सर पहले नंबर पर है संकुल पर सभी कार्यक्रमों इन्हें आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल प्रजापत जन शिक्षक ने किया एवं आभार विष्णु जी बाघेला से ने किया ।
प्राचार्य श्री टी सी जगरिया ने सभी साथियों का आभार मानकर कटारिया के उज्जवल भविष्य की कामना कर आभार माना