
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षक के के साथ मारपीट को लेकर चौकी प्रभारी को दिया ज्ञापन
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक खारवा कला के शिक्षक निलेश गेहलोत के साथ अज्ञात लोगो द्वारा की गई मारपीट के संबंध में मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक के समस्त स्टाफ के द्वारा पुलिस चौकी खारवा कला के प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि आरोपियों को अंति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए एवं भविष्य में ऐसी घटना होना घटित ना हो इसकी भी मांग की गई
इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य मेवाराम दादौरिया पूर्व प्राचार्य बाबूलाल राठौर , राकेश धाकड़ , मुकेश नायक , गोपाल डाबी, बालसिंह भाभोर, हुकुमचंद पाटीदार, शिक्षिका श्री मति लीना परमार क्षिति मंडलोई , हेमलता टंडन , पूजा पाटीदार, मनमोहन सिंह राठौड़, संदीप मौर्य, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।