मंदसौर जिलासीतामऊ
सशक्त नारी विषय पर ट्रुप नंबर 187 के छात्र सैनिकों को व्याख्यान दिया

सशक्त नारी विषय पर ट्रुप नंबर 187 के छात्र सैनिकों को व्याख्यान दिया
सीतामऊ। 5 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी मंदसौर के कमान अधिकारी कर्नल ज्योति प्रकाश के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नई सवेरा योजना के अंतर्गत 14 सितंबर को श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में वरिष्ठ शिक्षक श्री राजीव त्रिपाठी द्वारा सशक्त नारी विषय पर ट्रुप नंबर 187 के छात्र सैनिकों को व्याख्यान दिया गया एवं भारतीय सशक्त नारी के विभिन्न रूपों के बारे में बताया गया ।इस अवसर पर श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उमावि के प्राचार्य रंजन कुमार पांडे ,थर्ड ऑफिसर शैलेंद्र जैन सहित छात्र सैनिक उपस्थित थे |



