जाते-जाते दो अंधेरी जिंदगियों को रोशनी दे गए – श्री दशरथ जी चौधरी

जाते-जाते दो अंधेरी जिंदगियों को रोशनी दे गए – श्री दशरथ जी चौधरी
गरोठ। पोरवाल समाज के वरिष्ठ दशरथ पिता कृपाराम जी चौधरी का देवनारायण देवलोक गमन हो गया दुख की इस विकट घड़ी में भी परिवार जनों ने साहसिक निर्णय लेते हुए पुनीत सेवा कार्य करने का निर्णय लिया उनके सुपुत्र अनिल चौधरी एवं चौधरी परिवार के द्वारा नेत्रदान का निर्णय लिया
परिवार जनों ने भारत विकास परिषद के राजेश चौधरी (अभिनव) से संपर्क किया एवं पिता के नेत्रदान कराने की इच्छा जाहिर की
डॉ उमेश गहलोत एवं डॉ दशरथ राठौर के द्वारा नेत्र उत्सर्जन का कार्य किया गया निश्चित तौर श्री चौधरी के द्वारा किए गए नेत्रदान से दो अंधेरी जिंदगियों को रोशनी प्राप्त होगी।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम सेठिया नरेंद्र चौधरी राधेश्याम रत्नावत सोहनलाल सोनी कैलाश घड़िया मुकेश धनोतिया राजेश मादलिया एवं अन्य समाज उपस्थित रहे।