
चौमहला /झालावाड़
गौ शालाओं का तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण
जिले की गंगधार तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का तहसीलदार गणेश खंगार ने औचक निरीक्षण किया ,
जिला कलेक्टर के द्वारा प्राप्त आदेशानुसार गंगधार स्थित श्री गोवर्धन गौशाला ,एवं श्री नंदी गौशाला समिति कुंडला की गौशालाओं का तहसीलदार गंगधार ने निरीक्षण किया ,जिसमें विशेषरूप से सफाई व्यवस्था एवं रिकॉर्ड चेक किए ,जो संतोष प्रद पाये गए ,,साथ ही पशु चिकित्सक द्वारा गायों के स्वास्थ से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को देखा गया ,इस दौरान तहसीलदार गणेश खंडार के साथ पशु चिकित्सक ,राजेश मेहता ,गंगधार हल्का पटवारी अशोक यादव ,पशु पालन विभाग प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।