मल्हारगढ़मंदसौर जिला
नेशनल लोक अदालत में समझौता: कुटुंब न्यायालय में दो दंपतियों के विवाद सुलझे, साथ रहने पर जताई सहमति

नेशनल लोक अदालत में समझौता: कुटुंब न्यायालय में दो दंपतियों के विवाद सुलझे, साथ रहने पर जताई सहमति
पिपलियामंडी (नरेंद्र राठौर) बालागुड़ा निवासी पुरुषोत्तम पिता मदनलाल पाटीदार एवं प्रियंका पाटीदार के बीच चल रहा वैवाहिक प्रकरण कुटुंब न्यायालय मंदसौर में आपसी सहमति से समाप्त हो गया। दोनों पक्षों ने साथ-साथ रहने का निर्णय लिया। इसी प्रकार अमरपुरा निवासी मुकेश पिता संतोष पाटीदार और चंद्रकला पाटीदार के बीच चल रहा विवाद भी समाप्त हो गया। दोनों ने आपसी सहमति जताते हुए एक-दूसरे को माला पहनाई और जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई। इस दौरान परिवार न्यायालय की न्यायाधीश प्रिया शर्मा, न्याय मित्र बलराम पाटीदार एवं कारूलाल डाबी मौजूद रहे। कोर्ट में आपसी सहमति से विवाद निपटारे की इन मिसालों ने पारिवारिक रिश्तों को फिर से मजबूत करने का संदेश दिया।
===========