महाविद्यालय में जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

महाविद्यालय में जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

गरोठ। आज श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख पुष्पाहार अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एच.एस. गौड़ एवं भूगोल विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे.आर. झारिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के स्पोर्ट्स अधिकारी जिनमें अग्रणी महाविद्यालय मंदसौर से राजू कुमार, कन्या महाविद्यालय मंदसौर से मनीष पांचाल, शासकीय महाविद्यालय दलोदा से डॉ. रज्जाक मेव, शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ से सुंदरलाल पाटीदार, शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ से पंकज पाटीदार, शासकीय महाविद्यालय भानपुरा से डॉ. पंकज गायकवाड़ एवं चौरड़िया महाविद्यालय भानपुरा से अनिल बघेरवाल सम्मिलित हुए।
संपूर्ण कार्यक्रम स्पोर्ट्स अधिकारी सतीश पाठेकर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को एक सूत्र में पिरोकर कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अशोक बैरागी ने किया। इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय गरोठ की टीम विजेता एवं उपविजेता पीजी कॉलेज मंदसौर की टीम रही। समिति के निर्णायक पीजी कॉलेज से राजू कुमार, कन्या महाविद्यालय से मनीष पांचाल, डॉ. जितेंद्र सुराह शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़, भानपुरा कॉलेज से अनिल बघेरवाल रहे। रेफरी के रूप में हेमंत कनौजिया, नारायण सिंह राठौर एवं हर्षित तिवारी। स्कोरिंग में प्रो. करण सिंह जाट डॉ. यशवंत व्यास। टाइमिंग में ईश्वर सिंह एवं प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महाविद्यालय के विशेष सहयोगी प्रो. निर्भय सिंह चंद्रावत, प्रो. प्रियंका जांगड़े, प्रो. हरीश यादव, प्रो. नितेश मुजावदिया, प्रो. मुकेश प्रजापति, डॉ. अखिलेश कुमार, प्रो. मनोज सोनगरा प्रो. अशोक मौर्य, ग्रंथपाल सरिता पोरवाल एवं महाविद्यालय स्टाफ में खेमराज परमार, निरुप मालवीय, मुन्नालाल निनामा, सुनील परमार, सुनील सोनी, दिनेश वर्मा एवं विशाल नरवाल आदि उपस्थित रहे।