मंदसौर जिलानीमच
समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 सितंबर 2025 सोमवार

विहिप मातृशक्ति भव्यता के साथ मनाएगी नवरात्रि त्योहार, हर दिन होगी शस्त्र पूजा अष्टमी पर निकलेगा शक्ति संचलन
नीमच – विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद की शाखा मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी पूरे जिले भर में भव्यता के साथ नवरात्रि का उत्सव मनाएगी, इस दौरान शस्त्र पूजन और अष्टमी पर शक्ति संचलन का आयोजन होगा, जानकारी देते हुए मंदसौर नीमच विभाग की दुर्गा वाहिनी संयोजिका टीना शर्मा ने बताया कि नवरात्री त्योहार के मद्दे नजर विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति की अहम बैठक आज गोदाम बालाजी मंदिर परिसर केंद्रीय विद्यालय के समीप विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें आगामी नवरात्रि त्योहार को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया ।
जिसके तहत नवरात्रि की एकम से लेकर नवमी तक प्रतिदिन विभिन्न गरबा पांडाल में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाइयों के सहयोग से शस्त्र पूजन किया जाएगा, इसी कड़ी में अष्टमी के दिन जिले के हर प्रखंड स्तर पर शक्ति संचलन निकाला जाएगा, जिसमें मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहने घोष पर शक्ति संचलन करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी और हिंदू मात्र शक्ति को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी ।
आज हुई बैठक के दौरान मंदसौर नीमच विभाग की दुर्गा वाहिनी संयोजिका टीना शर्मा, मातृशक्ति संयोजिका रेखा वर्मा, विभाग नैतिक शिक्षा प्रमुख माया दवे ,मातृशक्ति जिला संयोजिका सुनीता चौधरी, जिला सहसंयोजीका राखी सोनी, जिला सहसंयोजिका उर्वशी रावत शाह,जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी पूजा सोनगरा, जिला सह संयोजिका सुश्री प्रिया गवाला, जिला सत्संग प्रमुख मीरा जोशी, प्रखंड सेवा सह प्रमुख त्रिवेणी चौधरी, प्रखंड सत्संग प्रमुख सुमन शर्मा, सुश्री साक्षी पुरोहित सहित मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रही ।
===========
मॉ शीतलामाताजी मंदिर परिसर में होंगे गरबोत्सव, समिति को सौंपी जिम्मेदारी
नीमच। 08 में स्थित त्रिमूर्ति नगर पुराने गैस गोदाम क्षेत्र में खेल मैदान में परिसर में बने मॉं शीतला माता मंदिर के सामने स्थित पांडाल में नवदुर्गा महिला मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 22 सितंबर से गरबे रम मॉ की आराधना की जायेगी। इसके लिये मॉ नवदुर्गा महिला मण्डल की सदस्याओं ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिसोदिया ने बताया कि इस वर्ष से खेल मैदान परिसर में मॉ शीतलामाताजी मंदिर के सामने पांडाल में गरबोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें आकर्षक विद्युत साज सज्जा व डीजे पर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा गरबा खेला जायेगा। इस अवसर पर समिति की सदस्याओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौपी गई है।
नीमच। 08 में स्थित त्रिमूर्ति नगर पुराने गैस गोदाम क्षेत्र में खेल मैदान में परिसर में बने मॉं शीतला माता मंदिर के सामने स्थित पांडाल में नवदुर्गा महिला मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 22 सितंबर से गरबे रम मॉ की आराधना की जायेगी। इसके लिये मॉ नवदुर्गा महिला मण्डल की सदस्याओं ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिसोदिया ने बताया कि इस वर्ष से खेल मैदान परिसर में मॉ शीतलामाताजी मंदिर के सामने पांडाल में गरबोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें आकर्षक विद्युत साज सज्जा व डीजे पर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा गरबा खेला जायेगा। इस अवसर पर समिति की सदस्याओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौपी गई है।
=============
नवरात्रि में केवल मूल स्वरूप में माता रानी की घट स्थापना की जाए :
बजरंग दल ने गरबा आयोजकों के लिए निवेदन गाइडलाइन जारी की
हिंदू समाज का प्रमुख नौ दिवसीय त्यौहार नवरात्रि आगामी 22 तारीख से मनाया जाएगा, इस हेतु विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा नीमच जिले में होने वाले विभिन्न गरबा आयोजन हेतु एक गाइडलाइन अपील जारी की है ।
जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय और जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने बताया कि सनातन संस्कृति की गरिमा और धार्मिक मर्यादा के तहत नवरात्री त्योहार मनाना चाहिए, संगठन की ओर से इस संबंध में सभी आयोजक मंडल से अपील करते हुए एक गाइडलाइन तैयार की है जिसके तहत
● माता रानी की प्रतिमा उनके मूल स्वरूप में हो, AI आकृति से बनी हुई प्रतिमा या किसी और रूप में बनाई गई प्रतिमा की घट स्थापना ना की जाए, इसके लिए मूर्तिकार और आयोजक पहले से ध्यान रखें ।
● किसी भी गरबा व देवी पंडाल में गैर हिंदू व्यक्ति का प्रवेश हर रूप में प्रतिबंधित रहना चाहिए, चाहे वह लाइट, डेकोरेशन, सिक्योरिटी, पत्रकार, खाने-पीने के स्टॉल, मनोरंजन मेला या स्टॉल या पार्किंग व्यवस्था मैं शामिल व्यक्ति हो ।
● आयोजन में अश्लील व फिल्मी गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए केवल पारंपरिक नवरात्रि एवं भक्ति संगीत ही बजाया जाए ।
● वेशभूषा का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए गरबा आराधना करने वाले गरबा धारी सांस्कृतिक वेशभूषा में ही नजर आए अशोभनीय वस्त्र पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे ।
● गरबा स्थल पर हिंदू प्रथा के अनुसार तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाए साथ ही परिचय पत्र भी देखा जाए, विधर्मियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश न मिले
● होटल लॉज गेस्ट हाउस में अच्छी तरह से परिचय पत्र देखने के बाद प्रवेश दिया जाए ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिला प्रशासन से भी अपील की है कि जिले में अच्छे और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उचित नियमावली पर अनुमति प्रदान करें ।
बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने कहा कि सभी स्तर पर हिंदू संस्कृति अनुसार नियमों का पालन हो इसके लिए सभी गरबा आयोजको, गरबा धारियों से अनुरोध है इसमें कोई कोताही बरतने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अपने स्तर पर सख्ती से निपटेगा ।


