मा़दलिया बने पोरवाल युवा संगठन शामगढ़ के अध्यक्ष

युवा संगठन ने किया टोडरमल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
शामगढ़- अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा पोरवाल समाज राजधानी शामगढ़ युवा संगठन नगर अध्यक्ष पद पर राजमल लक्ष्मीनारायण मांदलिया को मनोनीत किया गया है , सुवासरा रोड स्थित राजा टोडरमल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पोरवाल समाज एवं युवा संगठन के पदाधिकारी समाजजनों ने बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की नगर में जगह जगह फूल मालाओं अंगवस्त्र , मिठाई इत्यादि से स्वागत किया गया ,इष्ट मित्रों समाजजनों , वरिष्ठों, शुभचिंतकों ने दी बधाईयां
प्रातः नगर आगमन पर क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता , पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार , पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया ने संत सेवा कुंज पर दिव्येश राम जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया , वही नवनियुक्त युवा संगठन अध्यक्ष राजमल मांदलिया को पुष्पमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की , श्री मांदलिया की मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया
ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने गरीब छात्रों निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा के लिए व उत्कृष्ट का सेवा कार्य के लिए नगर परिषद शामगढ़ द्वारा श्री राजमल मादलिया को सम्मानित किया गया था।