हर्षिता दवे बनीं डिप्टी कलेक्टर

हर्षिता दवे बनीं डिप्टी कलेक्टर
इंदौर। एमपीपीएससी वर्ष 2024 की परीक्षा में हर्षिता दवे ने फीमेल अनारक्षित श्रेणी में टॉप किया है। हर्षिता दवे को डिप्टी कलेक्टर पद की प्राप्ति हेतु ढेर सारी बधाई। हर्षिता ने अपनी इस सफलता के लिए अपने प्रारंभिक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर और माधव विद्यापीठ तथा परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए आज़ाद पी 3 क्लासेस के संचालक श्री लखन पटेल जी, महेंद्र पाटीदार जी के प्रति एवं साक्षात्कार की तैयारी हेतु प्रदीप मिश्रा जी का आभार व्यक्त किया है।
हर्षिता के बड़े भाई हार्दिक दवे जो ज़ी न्यूज़ नेशनल में एंकर हैं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा -“मुझे अपनी छोटी बहन पर गर्व है। वह प्रारंभ से इंटरनेशनल डिबेटर रही। यह उसके श्रम का साफल्य है।”
3 वर्ष से पोती के साथ रातों को जाग रही दादी श्रीमती सुशीला दवे ने भावुक होकर कहा-“जीवन में सब बच्चों ने खुशी दी है पर सबसे बड़ी प्रसन्नता हर्षिता ने दी है।”
देहली इंटरनेशनल में हिंदी की अध्यापिका और हर्षिता की माताजी श्रीमती सुनिता दवे कहती हैं-“अब बिटिया हर्षिता ने भी मुझे यह प्रसन्नता देकर यह पुनः सिद्ध कर दिया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती।”
हर्षिता दवे के पिता डॉ विकास दवे जो इस समय साहित्य अकादमी के निदेशक हैं ने बिटिया की सफलता का सम्पूर्ण श्रेय उसके मार्गदर्शको को देते हुए कहा-“अब समय आ गया है जब हम यह गर्व कर सकते हैं कि बेटियां अपने पूरे कूल को गौरव दिलाने में सक्षम हैं।”