भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, मध्य प्रदेश के तीन जिलों में होगा प्री टेस्ट

भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, मध्य प्रदेश के तीन जिलों में होगा प्री टेस्ट
जनगणना से पहले फील्ड स्तर पर चुनौतियों का आकलन करने के लिए एक प्री-टेस्ट (ट्रायल) आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर, रतलाम और सिवनी जिलों को चुना गया है। ये जिले डिजिटल साक्षरता के मामले में चुनौतीपूर्ण माने जाते हैं, इसलिए यहां टेस्ट करना उपयुक्त होगा। अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच लगभग 15 दिनों का यह अभियान चलेगा। टेस्ट का मुख्य मकसद फील्ड में आने वाली संभावित दिक्कतों (जैसे ऐप की उपयोगिता, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि) को पहचानना और उन्हें दूर करना है। यदि यह ट्रायल सफल रहा, तो फाइनल जनगणना की रूपरेखा तैयार हो जाएगी। मध्य प्रदेश में डिजिटल जनगणना के लिए लगभग 1.5 लाख कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही 31 दिसंबर 2025 के बाद किसी भी प्रशासनिक सीमा (जैसे शहर या गांव की सीमाएं) में बदलाव पर रोक लगा दी गई है, ताकि जनगणना के दौरान कोई असंगति न हो।
=============