मंदसौर जिला
दीपशिखा कुँवर झाला का ग्रहमंत्रालय में एडिटर की पोस्ट पर सिलेक्शन होने पर किया सम्मान

दीपशिखा कुँवर झाला का ग्रहमंत्रालय में एडिटर की पोस्ट पर सिलेक्शन होने पर किया सम्मान
वार्ड 14 रिटायर्ड कॉलोनी स्थित 22 वर्षीय बालिका दीपशिखा कुँवर झाला का ग्रहमंत्रालय में एडिटर की पोस्ट पर सिलेक्शन होने पर वार्डवासियों ने किया सम्मान
शामगढ- वार्ड 14 रिटायर्ड कॉलोनी स्थित 22 वर्षीय बालिका दीपशिखा कुँवर झाला सुपुत्री अमरसिंह झाला का ग्रहमंत्रालय में एडिटर की पोस्ट पर सिलेक्शन होने पर भाजपा नेता अंकित यादव , वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियों द्वारा बालिका के घर पहुँचकर स्वागत किया गया एवं बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस मौके पर अंकित यादव , पार्षद सिंटू धामुनिया , अवधेश मिश्रा , प्रेम मीणा , सुनिल त्रिवेदी , सुनील पँवार , अशोक मीणा , बलदेव बनोधा , श्यामसुन्दर सक्सेना मुकेश चौधरी सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।