शासकीय हाई स्कूल छायन में उमंग दिवस का आयोजन हुआ

नीमच-शासकीय हाई स्कूल छायन में शुक्रवार को मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटेल श्री मनोहर सिंह सिसोदिया, प्राचार्य श्रीमती कुसुम व्यास एवं शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के शुभारंभ में उमंग प्रभारी शिक्षक लोकेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं रुपरेखा बताई ।छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के दुष्परिणाम व स्वास्थ्य एवं पोषण गतिविधि की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटेल श्री मनोहर सिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वस्थ दिनचर्या व पोषण आहार आदि विषय पर मार्गदर्शन दिया ।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कुसुम व्यास ने मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया ।कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र / छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सभी शिक्षकों व अतिथियों द्वारा दिए गए ।अंत में शिक्षक इंदर सिंह शक्तावत ने उमंग कॉर्नर का महत्व बताया एवं आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर ग्रामीणजन, छात्र-छात्राए एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।

