उत्तर प्रदेशमथुरा
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन बंद, मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया फैसला

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन बंद, मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया फैसला
विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में दर्शन व्यवस्था को लेकर नए फैसलों के अनुसार मंदिर में अब किसी भी तरह की VIP पर्ची जारी नहीं की जाएगी और ना ही VIP दर्शन की सुविधा मिलेगी। इसका मतलब है कि अब कोई भी भक्त विशेष सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएगा और सभी को एक समान तरीके से ही दर्शन करने होंगे। यह निर्णय भक्तों के बीच समानता लाने और VIP संस्कृति को खत्म करने के लिए लिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने कहा अब न कोई VIP लाइन, न कोई भेदभाव । हर भक्त को मिलेगा समान अधिकार, बांके बिहारी जी के दरबार में सब होंगे बराबर, भक्तों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हुई ।