मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 दिसंबर 2025 शनिवार

 

=============

मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने ली आकर्षक परेड की सलामी

होमगार्ड दिवस पर कलेक्टर ने बढ़ाया जवानों का मनोबल, उत्कृष्ट कार्यों का किया सम्मान

जिले में होमगार्ड स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

मंदसौर 6 दिसंबर 25/ जिले में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। होमगार्ड लाईन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक परेड से हुई, जिसका नेतृत्व परेड कमाण्डर श्री संदीप भँवर एवं टीयूआईसी श्री जितेन्द्र कनोजिया द्वारा किया गया। होमगार्ड, सिविल डिफेंस एवं एनसीसी के जवानों ने अनुशासित व प्रभावी मार्चपास्ट प्रस्तुत किया।

 

मुख्य अतिथि द्वारा भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह तथा गृह सचिव श्री गोविंद मोहन के संदेशों का वाचन किया गया। संदेश में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठनों की राष्ट्र सेवा, आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था तथा प्रशासनिक तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की गई। जवानों की निष्ठा, तत्परता और राष्ट्रहित की भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

 

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा म.प्र. की डायरेक्टर जनरल श्रीमती प्रज्ञा रीचा श्रीवास्तव, आई.पी.एस. का संदेश पढ़ा गया। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा प्रदेश में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों को आधुनिक संसाधनों एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। चालू वर्ष में मानसून के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में उत्पन्न अतिवृष्टि के समय 1372 राहत एवं बचाव कार्यों में 5075 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालकर उनकी जान-माल की रक्षा की गई। इसी प्रकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स का व्यापक पंजीयन किया गया, जिसमें 82010 वॉलेंटियर्स पंजीकृत हुए तथा 67784 वॉलेंटियर्स को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु प्रशिक्षित किया गया।

 

स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड जवानों के मेधावी बच्चों को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति के चेक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी, डीएफओ, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, विभिन्न थाना प्रभारी एवं होमगार्ड/नागरिक सुरक्षा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री वीरेन्द्रसिंह जादौन द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

 

इसके पश्चात आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जवानों की प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत एक-रे एवं स्क्रीनिंग की गई। अंत में रस्सा-कस्सी, चम्मच दौड़ सहित विभिन्न खेलकूद गतिविधियाँ सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स एवं एनसीसी द्वारा आयोजित की गईं।

भारतीय डाक विभाग की अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 14 दिसम्‍बर तक

मंदसौर 6 दिसंबर 25/ डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियानवर्ष 2025-26 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसम्‍बर 2025 तक किया जा रहा है | इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय मेरे आदर्श का पत्र: Letter to my Role Modelनिर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में ) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है।

हस्त लिखित पत्र हिंदी / अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर-458001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 सितम्‍बर 2025 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: रू. 25000/-, रु. 10000/- एवं रु. 5000/- से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा।

महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश : रू 50,000/-, रु 25000/- एवं रु 10000/-से सम्मानित किया जायेगा। पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख 14 दिसम्‍बर 2025 रखी गयी है। इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी 2025 तक घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख श्री विनीत माथुर ,मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल,भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको से अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियानसे जुड़ने की अपील की है।

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 6 दिसंबर 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

=============

जिला स्‍तरीय नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर को आयोजित होगी

मंदसौर 6 दिसंबर 25/ न्यायधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर2025 को किया जावेगा।

नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिगृहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल, टेलीफोन बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रिलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जावेगा।

लोक अदालत के संबंध में जानकारी एवं कठिनाई या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालयीन समय में जिला विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

========

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 6 दिसंबर 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}