मंदसौर जिले के किसान की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर

पांचवे प्रयास में 6वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनी रुची जाट
मंदसौर जिले के छोटे से गांव पिपलखूंटा की रहने वाली सुश्री रुचि जाट ने पांचवें प्रयास में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में 6वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनकर सफलता की नई मिसाल पेश की, एक छोटे से गांव से आने वाली रुचि ने अपनी मेहनत और परिवार के समर्थन से यह मुकाम पाया है।
रुचि ने भले ही गांव पिपलखूंटा के सरकारी स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की हो, लेकिन अपने लक्ष्य के प्रति पुरी ईमानदारी और मेहनत से लगातार आगे पढ़ाई की तैयारी करती रहीं, और आज मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2024 की परीक्षा में रुचि जाट का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। रुचि जाट 06 साल से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रही थी, वही रुचि का यह 5वा प्रयास था, जिसमे वह 6वीं रैंक हासिल करते हुए डिप्टी कलेक्टर बनी है।
मंदसौर जिले के पीपलखुंटा की रहने वाली रूचि जाट ने बताया की उनकी प्रारंभिक पढाई गांव के सरकारी स्कूल में हुई वहीं मंदसौर पीजी कॉलेज से उन्होने स्नातक की पढाई पूरी की है। उनके पिता श्री मोहनलाल जाट पेशे से एक किसान है, वही उनकी माता श्री मति यशोदा बाई गृहणी है। रुचि ने बताया की उनके माता पिता ने उन्हे बहुत सपोर्ट किया और उन्ही की बदौलत आज उन्होने यह मुकाम हासिल किया है ।
रुचि ने अन्य अभ्यर्थियों को संदेश दिया कि निरंतर प्रयास और सकारात्मक दृष्टिकोण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “सफलता में भले समय लगे, लेकिन अगर लगन सच्ची हो तो मंजिल जरूर मिलती है.” मंदसौर की रुचि जाट की यह सफलता न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।