जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्

===========
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्
नगरी -शा. उ. मा. वि. नगरी में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर अटोलिया, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर अटोलिया, मलखंब उस्ताद मुकेश अटोलिया, लोक निर्माण सभापति राजेश जैन, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश चचावत, मीडिया प्रभारी दुर्गालाल कसानिया, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र वाक्तरिया एवं खेल विभाग से विकासखंड अधिकारी महेंद्र शुक्ला सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हैडबॉल सचिव इरफान खान, खेल शिक्षक अम्बरोज वोल्टर, किशोर माली, तरुण लोहार, अर्जुन परिहार, नरेंद्र सिसोदिया, नितिन धाकड़ और निकिता धनोरा का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में 5 विकासखंडों से अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया और पूरे जोश-उत्साह के साथ अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में विकासखंड अधिकारी मंदसौर आनंद डाबर और राकेश पुरोहित ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में गरोठ विकासखंड की टीम ने बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मंदसौर विकासखंड की टीम द्वितीय रही। विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राचार्य रीता शर्मा और यशवंत धाकड़ के मार्गदर्शन में हुआ। खेल प्रभारी कमलेश धाकड़ एवं हेमंत सेन ने रूपरेखा बनाई, संचालन अनिल सुथार ने किया और अन्य स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रतियोगिता पूरे दिन खेल भावना और उत्साह के साथ संपन्न हुई।
==============