5 करोड़ की रिश्वत लेकर 750 बीघा सरकारी ज़मीन डेरावाल ग्रुप क़े हवाले करने वाले SDM सस्पेंड

5 करोड़ की रिश्वत लेकर 750 बीघा सरकारी ज़मीन डेरावाल ग्रुप क़े हवाले करने वाले SDM सस्पेंड
मुजफ्फरनगर के SDM जयेंद्र को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। SDM पर आरोप है कि 1500 करोड रुपए की जमीन कनाडा के मंत्री के नाम कर दी, हालांकि जमीन वापसी के आदेश हुए है जिन लोगों के नाम यह जमीन की गई है उनमें से एक शख्स AK-47 के साथ है। इसमें 5 करोड़ की घूस का लेन देन की बात आई है सामने, मुजफ्फरनगर के जानसठ SDM जयेंद्र सिंह ने 750 बीघा सरकारी जमीन ₹5 करोड़ की रिश्वत लेकर डेरावाल कॉपरेटिव सोसाइटी के नाम कर दी। नेशनल हाईवे पर स्थित इस जमीन की कीमत अरबों में है। खुलासा होने पर SDM ने कार्रवाई के डर से फैसला पलटा मगर तब तक देर हो चुकी थी। इस दौरान SDM ने कई मीडिया संस्थानों को नोटिस भेजकर कार्रवाई का डर भी दिखाया. पत्रकार भ्रष्ट अफसर से डरे नहीं और दबाव बनाए रखा। यूपी सरकार ने SDM को सस्पेंड कर दिया है।…