
उन्हेल /झालावाड़
रिपोर्ट रमेश मोदी
राज कार्य में बाधा बने ,सरपंच प्रतिनिधि सहित 10 अन्य गिरफ्तार
उन्हेल पुलिस ने विगत दिनों राज कार्य में बाधा पहुंचाने वाले सरपंच प्रतिनिधि कालुसिंह सहित 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हे ।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 17 /5/25 को उन्हेल थाना के हेड कास्टेबल कैलाश चंद्र ने रिपोर्ट पेश की थी कि मुखबिर की सूचना पर नाहर सिंह पिता फत्ता नायक निवासी कीटिया को मय कच्ची शराब के डिटेन किया गया था ,इसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह पिता गंगाराम गांव के अन्य साथियों के साथ मौके पर आया और पुलिस जाप्ते के साथ अभद्र व्यवहार कर , राज्य कार्य में बाधा पहुंचा कर कर मौके की कार्रवाई को संपन्न नहीं होने दिया,इस पर प्रकरण संख्या 73/2025 धारा 121 (1)132 बी एन एस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया ।
दौरानी अनुसंधान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में जयप्रकाश अटल वृताधिकारी गंगधार के सुपरविजन में पुलिस थाना उन्हेल थानाधिकारी रामकरण कटारिया के नेतृत्व में टीमों का गठन किया जाकर मुख्य आरोपी कालुसिंह सरपंच प्रतिनिधि दरबार सिंह ,नाहर सिंह नायक ,श्याम लाल नायक सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।