
पीएमश्री एकीकृत शास हाई स्कूल कोठडी ताल में नाटक पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी, आयोजित हुई
शिवशक्ति शर्मा
पी एम श्री शासकीय हाईस्कूल कोटड़ी ताल में उमंग दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा जीवन कौशल उमंग पर आधारित नाटक पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी,अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्वस्थ रहने के तरीके एवं मानसिक स्वास्थ्य और विकास पर छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किये। व्यावसायिक शिक्षक मोहम्मद असलम एवं अमित रामावत ने भी छात्रों को इस अवसर पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया ।प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने उमंग दिवस के अवसर पर बच्चों को जीवन कौशल एवं लक्ष्य निर्धारण,अवसर की समानता के बारे में जानकारी दी। नोडल प्रशिक्षक श्री चम्पालाल परिहार ने उमंग दिवस के अवसर पर *उमंग है तो ज़िन्दगी में रंग है* कि थीम पर विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्य अनीता शास्त्री ने बच्चों को उमंग जीवन के सभी कौशलों के विषय में जानकारी दी ।सुश्री मनीषा सिसोदिया , निलेश उपाध्याय,विद्या मराठा, संजय सिंह सिसोदिया, दीपिका सिसोदिया , नन्दकिशोर बोरिया द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रजापत के द्वारा किया गया। आभार नोडल अधिकारी चंपालाल परिहार ने माना।