अश्लीलता के खिलाफ सेन समाज ने सोपा ज्ञापन,समाज जनों ने की कार्रवाई की मांग

नीमच- सीमावर्ती इलाके चित्तौड़गढ़ के श्री मंडफिया सांवलियाजी मंदिर में जलझूलनी एकादशी पर कार्यक्रम में अश्लील नृत्य का मामला सामने आया है। नीमच जिला सेन समाज संगठन ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। 3 सितंबर को भादसौड़ा चौराहे पर कार्यक्रम में शुरुआत धार्मिक और भक्ति गीतों से हुई। देर रात आर्केस्ट्रा कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। विश्व हिंदू परिषद के चितौड़गढ़ जिलाध्यक्ष प्यारचंद सेन ने इसका विरोध किया। उन्होंने आयोजन की मर्यादा बनाए रखने की अपील की। इस पर कलाकारों और आयोजकों ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। समाज ने आरोप लगाया कि महिला कलाकारों ने अश्लील गालियां दीं। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सेन समाज का कहना है कि सांवलिया सेठ के धार्मिक पर्व पर इस तरह के नृत्य से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। ज्ञापन में आयोजनकर्ता अशोककुमार अग्रवाल, बाबूलाल ओझा और आर्केस्ट्रा संचालक सुरजीत चौधरी समेत सभी कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। विरोध-प्रदर्शन में सेन समाज के अध्यक्ष दीपक गेहलोद, युवा अध्यक्ष सोनू सेन समेत कई लोग मौजूद थे। समाज ने चेतावनी दी है कि दोषियों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा।