एसडीएम ने पटवारीयों कि निर्देश दिया , किसानों कि फसलों का खेतों में जाकर सर्वे करें

सीतामऊ। जनपद पंचायत के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग कि अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कि गई। बैठक में एसडीएम श्रीमति गर्ग ने पटवारियों को निर्देश दिए कि सोयाबीन की फसलों में पीला मोजक को लेकर किसानों की फासले खराब हुई है जिसका खेतों में जाकर किसानों के साथ नुकसानी सर्वे किया जाए, वही किसानों द्वारा सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का समय से समय से पहले निराकरण किया जाए इस एसडीएम ने राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा कि और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार मोहित सिनम रमेश मसारे पंकज गंगवाल रामलाल मुनिया सहित पटवारी गण मौजूद थे।