पीएम श्री शासकीय उमावि अजयपुर नि:शुल्क साइकिल वितरण

पीएम श्री शासकीय उमावि अजयपुर नि:शुल्क साइकिल वितरण
सुवासरा विधानसभा 226 तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजयपुर में दिनांक 11 सितंबर 2025 को पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयपुर नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत मंदसौर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती दुर्गा-डॉ विजय जी पाटीदार व ग्राम पंचायत अजयपुर की सरपंच महोदया श्रीमती ललिता-श्री कैलाश जी पाटीदार व जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री संजयसिंह जी डोबर एवं श्री जुझारसिंह जी गुर्जर बसई मंडल अध्यक्ष, श्री ईश्वरलाल जी कछावा मंडल महामंत्री, श्री भीमसिंह जी देवड़ा मंडल उपाध्यक्ष, श्री कालूराम जी शर्मा मंडल उपाध्यक्ष, श्री घनश्याम जी पांडेय कार्यालय मंत्री प्रतिनिधि, श्री बनेसिंह जी मंडलोई सांसद प्रतिनिधि, श्री दीपक जी सोनी मीडिया प्रभारी, श्री मुकेश जी प्रधान मंडल मंत्री, श्री भगवानसिंह जी गुर्जर वरिष्ठ नेता व श्री देवीलाल जी माली बुथ अध्यक्ष, श्री कमलेश जी पाटीदार बूथ अध्यक्ष एवं डाॅ जगदीशसिंह जी सोलंकी एसएमडीसी सदस्य और पीएम श्री शासकीय उमावि विद्यालय अजयपुर के समस्त स्टाॅफ के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया उसके बाद श्री जुझारसिंह जी गुर्जर बसई मंडल अध्यक्ष द्वारा शिक्षा विभाग में कई योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई कार्यक्रम में श्रीमती दुर्गा-डाॅ विजय जी पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी ग्राम वासियों को पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल अजयपुर से उन्नयन पीएम श्री शासकीय उमावि अजयपुर हुआ है इसकी सभी को बधाई दी गई अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी विद्यार्थियों को वेज्ञानिक सोच व दिनचर्या के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा हायर सेकेंडरी विद्यालय के नवीन भवन की स्वीकृति की जानकारी अध्यक्ष महोदया द्वारा बताई गई, इसके पश्चात विद्यालय के पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण की गई कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य श्री हरिसिंह राठौर द्वारा सभी अतिथियों व मीडिया प्रभारी का आभार प्रकट किया गया, कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाॅफ श्री विजय कुमार पाठक, श्री संजय कुमार पोरवाल, श्री रणजीतसिंह बोरना, श्री सतीशचंद्र उपाध्याय, श्री गोपालसिंह सोलंकी, श्री बापूसिंह बघेल व अतिथि शिक्षक श्री पीरुलाल राठौर, श्री नितिन कुमार, मोहम्मद सिद्दीक, सुश्री रागिनी बिसेन, श्रीमती आनंद कुवंर व श्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कुमार पाठक ने किया l