समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 सितंबर 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////
सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा प्रारम्भ करने पर सरपंच प्रतिनिधि को सांसद द्वय ने किया सम्मान

=================
पति ने पत्नी को चाकू मारा, हुई मौत

=============
श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया
शामगढ़- समीप ग्राम ढाबला गुर्जर में बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन रखा गया है
कथा के चतुर्थ दिवस से श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया , छोटे से कृष्ण रूपी बालक को लेकर वासुदेव सिर पर श्री कृष्ण को लेकर निकले सभी माता बहनों द्वारा नृत्य कर
नंदलाल का उत्सव मनाया
पं बालमुकुंद दास महाराज गांव ढकनी तहसील मनासा के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक कथा प्रवाहित हो रही है, बाबा रामदेव सेवा समिति के जैतराम, श्यामलाल, प्यारेलाल, कालू राम ने बताया कि प्रतिदिन कथा में बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रहती है।
===============
बस की स्टेरिंग फेल बड़ा हादसा होते हुए टला

===========
श्री पशुपतिनाथ जी के भंडार से पहले दिन निकला 14 लाख से अधिक का दान
श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से प्राप्त दान राशि की गणना का कार्य आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को किया गया, जिसमे आज पहले दिन 14 लाख 38 हजार 300 ₹ प्राप्त हुए। शेष गणना का कार्य कल किया जाएगा।
==================
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं लल्लूजी एंड संस के श्री सौरभ गुप्ता ने प्रेस वार्ता में साझा की जानकारी
मंदसौर 10 सितंबर 25/ गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का चौथा संस्करण आगामी 12 सितम्बर 2025 से गांधीसागर बांध के मनमोहक बैकवॉटर क्षेत्र में प्रारंभ होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी जिला पंचायत सभागार मंदसौर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं आयोजन सहयोगी संस्था लल्लूजी एंड संस से श्री सौरभ गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, पत्रकारगण उपस्थित रहे। लल्लूजी एंड संस द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से विकसित यह रिट्रीट लक्ज़री कैंपिंग, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा संगम है। पूरे सीज़न टेंट सिटी में पर्यटक हॉट-एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कायाकिंग और मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। रोमांचक गतिविधियों के साथ ही पर्यटक हिंगलाजगढ़ किले की हेरिटेज ट्रेल, गांधीसागर अभयारण्य में वन्यजीव सफारी और ग्रामीण जीवन के वास्तविक अनुभवों का भी हिस्सा बन पाएंगे।
इसके साथ ही, इस स्थल पर लागू नई संरक्षण पहलों को भी अधिकारियों ने विशेष रूप से रेखांकित किया। लगभग 2,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला एक बटरफ्लाई गार्डन विकसित किया गया है, जिसमें 4,000 से अधिक पोषक ( होस्ट ) और पराग (नेक्टर) प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। यहां पहले से ही 40 से अधिक तितली प्रजातियां दर्ज की जा चुकी हैं। यह स्थल अब शिक्षा एवं इंटरप्रिटेशन केंद्र बना है, जहां प्रशिक्षित नेचुरलिस्ट आगंतुकों को तितलियों के जीवन चक्र से परिचित कराते हैं। इसके अतिरिक्त इस सीज़न में चतुर्भुज नाला की प्राचीन शैलचित्र कला से प्रेरित रॉक आर्ट इंटरप्रिटेशन ज़ोन तथा बायोडायवर्सिटी वॉक जैसी गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, जिससे पर्यटक इस क्षेत्र की पारिस्थितिक समृद्धि से और गहराई से जुड़ सकें।
गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट के माध्यम से पर्यटक, गाइडेड बटरफ्लाई गार्डन टूर, नेचर वॉक / बर्ड वाचिंग जैसे प्राकृतिक अनुभव लेकर प्रकृति से जुड़ेंगे इसके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स में स्पीड बोट, कयाकिंग ,बनाना राइड, जेट स्की जैसे एडवेंचर कर सकेंगे.. इनके साथ हवाई एडवेंचर में हॉट एयर बैलून और पैरामोटरिंग जैसी शानदार और साहसिक गतिविधियों का हिस्सा बनने का एक अनोखा अवसर मिलेगा जहां आसमां में जाकर गांधीसागर के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का अवसर मिलेगा।
=================
किसान श्री पाटीदार जैविक खेती कर कमा रहे है लाभ
आसपास के किसानों को भी देते है जैविक खाद की सलाह
मंदसौर 10 सितंबर 25/ मंदसौर जिले के गांव रिंडा के निवासी श्री आशीष पाटीदार अपने खेत में जैविक खाद का प्रयोग करते है। उन्होंने केंचुओं के माध्यम से शुद्ध वर्मी कम्पोस्ट (जैविक खाद) का निर्माण शुरू किया है, जिससे न केवल उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है, बल्कि आसपास के किसान को भी जैविक खाद उपलब्ध करा रहे है एवं उन्हे जैविक खेती की सलाह भी दे रहे है।
उन्होने बताया कि जैविक खेती की शुरवात मंदसौर के उद्यानिकी विभाग से प्रशिक्षण लेकर की। वहां से उन्हें 2 किलो केंचुए और संपूर्ण तकनीकी जानकारी मिली। इसी सहयोग और अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने एक वर्ष में 300 कट्टे जैविक खाद का निर्माण किया।
उनकी बनाई जैविक खाद को किसानों ने हाथोंहाथ अपनाया – खासकर अफीम और लहसुन की खेती करने वाले कृषकों ने। उन्होंने इसे 500 से 550 रुपये प्रति कट्टा की दर से बेचा है। दलोदा अखिलानंद गौशाला में खुद जैविक खाद बनाते हैं और वहीं से गोबर भी लाते हैं। गौशाला को आत्मनिर्भर बना रहे है
इनके पास 10 बीघा जमीन भी है जिसमें ये जैविक खेती करते हैं और अच्छे दामों पर उन फसलों को बेचते है। कृषि विभाग कार्यालय के माध्यम से बलराम तालाब योजना का लाभ लिया है। बलराम तालाब योजना का लाभ लें, तो जल संरक्षण, जैविक खेती और आय – तीनों क्षेत्रों में उन्नति सुनिश्चित है। किसान श्री आशीष पाटीदार जैविक खेती में रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग नहीं करते। इसकी बजाय वे नीम खली, गौमूत्र, दशपर्णी अर्क, और जीवामृत जैसे जैविक तरीकों से कीट नियंत्रण करते हैं।
जैविक खाद से आय भी और पर्यावरण की सेवा भी
जैविक खाद के निर्माण से श्री आशीष पाटीदार को बेहद अच्छी आय प्राप्त हुई। अब वे इस कार्य को व्यवसायिक रूप से और विस्तार देना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में वे प्रत्येक वर्ष 1000 से 1500 कट्टे जैविक खाद का निर्माण करेंगे। इसके लिए एक नई, छोटी यूनिट की स्थापना की योजना भी बना रहे हैं।
वे केवल आय ही नहीं, बल्कि प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा को भी समान रूप से महत्व देते हैं। खेत में बची नरवाई (फसल अवशेष) को जलाने के बजाय वे उसे डी-कंपोजर व जीवामृत से सड़ाकर पोषक जैविक खाद में बदलते हैं। यह खाद उनके उत्पादन को बढ़ाने में मदद करती है, और खेत की मिट्टी को भी स्वस्थ बनाए रखती है। “खेती सिर्फ मुनाफे का जरिया नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ने का माध्यम भी है,” श्री आशीष पाटीदार का यह मानना है।
================
एड्स से बचाव के लिए मंदसौर में चल रहा जनजागरूकता अभियान
मंदसौर 10 सितंबर 25/ राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार जिले में एचआईवी/एड्स की रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक संचालित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि एचआईवी/एड्स एक गंभीर लेकिन रोके जाने योग्य बीमारी है। असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित सुई या सिरिंज के उपयोग तथा गर्भवती महिला से शिशु तक यह संक्रमण फैल सकता है। शुरुआत में इसके लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, इसलिए समय-समय पर जांच कराना बेहद आवश्यक है।
डॉ. निशांत शर्मा, नोडल अधिकारी, जिला एड्स नियंत्रण समिति ने जानकारी दी कि एचआईवी संक्रमण का उपचार एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) से संभव है। इसके जरिए संक्रमित व्यक्ति लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकता है। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव के लिए सुरक्षित जीवनशैली अपनाना, जांच करवाना और जागरूक रहना सबसे जरूरी है।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा छात्रों को एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों तक संदेश पहुँचाया जा रहा है कि “एड्स से बचाव ही सबसे बेहतर इलाज है।
===============
शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर सीतामऊ विकासखंड में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
मंदसौर 10 सितंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमले द्वारा सीतामऊ विकासखंड के ग्राम खजुरी नाग एवं भगोर में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों, स्कूली विद्यार्थियों, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों तथा ग्रासरूट कार्यकर्ताओं को पेयजल के महत्व एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, पेयजल स्रोतों से प्राप्त जल का गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभागीय अमले द्वारा पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों के समुचित निष्पादन, जलकर की नियमित वसूली तथा योजनाओं के प्रति स्वत्व का भाव रखने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना था, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक जीवन मिल सके।
================
नए वाहनों पर “सर्टिफ़िकेट ऑफ़ डिपॉजिट” से मोटरयान कर में 50 प्रतिशत की छूट दिये जाने का निर्णय
मध्यप्रदेश नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश-2025 की स्वीकृति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय
मंदसौर 10 सितंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार कोमंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा पंजीकृत वाहन स्क्रेपिंग सुविधा में स्क्रेपिंग को बढ़ावा देने के लिए बीएस-I और पूर्ववती तथा बीएस-॥ व्यापक उत्सर्जन मानक मानदंडों वाले वाहनों को जारी “सर्टिफ़िकेट ऑफ़ डिपॉजिट” के विरुद्ध पंजीकृत किये जाने वाले नए गैर परिवहन यानों तथा नए परिवहन वाहनों पर 50 प्रतिशत की मोटरयान कर में छूट प्रदान किये जाने की स्वीकृति शर्तों के अधीन प्रदान की गयी है।
स्वीकृति अनुसार समस्त यान जो व्यापक उत्सर्जन मानक भारत चरण 1 (बीएस-1) मानक और पूर्ववती व्यापक उत्सर्जन मानक मानदंडों अनुसार विनिर्मित किये गए है तथा मध्यम मालयान/भारी मालयान/ मध्यम यात्री मोटरयान/भारी पात्री मोटरयान जो व्यापक उत्सर्जन मानक भारत चरण 2 (बीएस-।।) मानदंडों के अनुसार विनिर्मित किये गए हैं, को इसके तहत छूट प्रदान की गयी हैं।
प्रदेश में वर्ष 2024-25 में 1563 नए वाहन पंजीकरण पर लगभग 17 करोड़ 5 लाख रूपये की छूट प्रदान की गई है। वर्तमान में BS-1 एवं BS-II श्रेणी के लगभग 99 हजार मोटरयान ऑनरोड है। इनको मोटरयान कर में 50% छूट दिए जाने पर 100 करोड़ रूपये का वित्तीय भार आएगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पंजीकृत वाहन स्क्रेपिंग सुविधा में स्क्रेपिंग को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश को 200 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्राप्त होगी। भारत में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए भारत स्टेज (बीएस-1) उत्सर्जन मानदण्डों को सबसे पहले अप्रैल 2000 में लाया गया था।
स्वीकृति अनुसार जिस व्यक्ति के नाम से तत्समय “Certificate of Deposih धारित होगा उसी व्यक्ति के नाम पर नया वाहन क्रय किये जाने पर मोटर यान कर में छूट प्रदान की जाएगी। वाहन स्वामी दवारा नया वाहन खरीदने पर प्रोत्साहन और लाभ प्राप्त करने के लिए, “Certificate of Deposit एक आवश्यक और पर्याप्त दस्तावेज होगा, इस प्रमाण-पत्र की वैधता जारी होने की तिथि से 3 वर्ष होगी।
“सर्टिफ़िकेट ऑफ़ डिपॉज़िट” इलेक्ट्रॉनिक रूप से विनिमय योग्य होगा। प्रत्येक नए मालिक को “Certificate of Deposit” का हस्तांतरण फॉर्म 2 डी के अनुसार ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। “Certificate of Deposit” का एक बार उपयोग हो जाने पर, उस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या डीलर दवारा उसे वाहन डेटाबेस में “रद्द” के रूप में चिह्नित कर दिया जाएगा, जिसके द्वारा उक्त प्रमाण-पत्र के धारक को लाभ प्रदान किया गया है।
मोटरयान कर में छूट तभी प्रदान की जाएगी, जब नया वाहन मध्यप्रदेश राज्य में पंजीकृत किसी आर.वी.एस.एफ द्वारा ही जारी “Cerificate of Deposit के विरुद्ध पंजीकृत किया जाये। यदि “Certificate of Deposit” मध्यप्रदेश राज्य के अलावा किसी अन्य राज्य में स्थित आर.वी.एस.एफ. दवारा जारी किया गया हो तो मोटरयान कर में छूट प्रदान नहीं की जाएगी।
जिस श्रेणी का वाहन स्क्रैप किया गया है उसी श्रेणी का नया वाहन क्रय करने पर मोटर यान कर में छूट प्रदान की जाएगी। जीवनकाल कर जमा किये जाने की स्थिति में गैर-परिवहन/परिवहन यानों पर 50% मोटरयान कर में एकमुश्त छूट प्रदान की जाएगी। जिन वाहनों पर मासिक/त्रैमासिक/वार्षिक आधार पर कर उद्ग्रहित किया जाता है, उन्हें मासिक/त्रैमासिक/वार्षिक कर में 8 वर्ष तक 50% की छूट प्रदान की जाएगी।
मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग द्वारा 8 सितंबर 2022 को जारी अधिसूचना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली मोटरयान कर की छूट उन वाहनों पर लागू नहीं होगी, जिन्हें इस अधिसूचना के अंतर्गत मोटर यान कर छूट प्रदान की गई है।
मध्यप्रदेश नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश 2025 की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश की नगर पालिका परिषद नगर परिषदों के अध्यक्ष पद का निर्वाचन आगामी आम-निर्वाचन में प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं द्वारा कराये जाने के लिए मध्यप्रदेश नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2025 लाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं द्वारा वर्ष 1999 से 2014 तक लगातार किया जाता रहा है। कोविड महामारी के आ जाने से वर्ष 2019 में निर्वाचन नहीं हो सके। इसके बाद वर्ष 2022 के नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से किया गया। वर्ष 2027 के नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं द्वारा किया जाना है। उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 की संबंधित धाराओं में संशोधन के लिए मध्यप्रदेश नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2025 लाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
===========