
नशे के सौदागरों पर बड़ा प्रहार,दो अलग-अलग कार्रवाई में पकड़े 16 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ, दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

भवानीमंडी। जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत भवानीमंडी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। भवानीमंडी थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई कर करीब 16 किलो 636 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। पहली कार्रवाई भवानीमंडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अरविंद सिंह झाला निवासी सेमली कल्याण,पुलिस थाना रायपुर, हाल मुकाम श्री राम कॉलोनी भवानीमंडी (झालावाड़) को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 4 किलो 716 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (Hero Honda CD Deluxe, RJ17SC4657) भी जब्त कर ली। वही दूसरी कार्रवाई पुलिस ने एक अन्य आरोपी भारत सिंह पुत्र मांगू सिंह निवासी रेटड़ी थाना सुवासरा जिला मंदसौर (म.प्र.) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 11 किलो 920 ग्राम अफीम निर्मित डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास पीली कोठी कॉलोनी भवानीमंडी से दबोचा।
पहली कार्यवाही के दौरान पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों देवेन्द्र सिंह निवासी मांडवी व बालूसिंह सिंह निवासी बराड़ी का खेड़ा,गरोठ हाल मुकाम कुण्डीखेड़ा भवानीमंडी व दूसरी कार्यवाही की दौरान कमल सिंह गुर्जर निवासी ढाबला महेश थाना सुवासरा जिला मंदसौर (म.प्र.) के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए अभियान तेज किया गया है। थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग व नाकाबंदी के जरिए तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। कुल मिलाकर भवानीमंडी थाना पुलिस की दोनों कार्रवाई में 16 किलो 636 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त कर नशे के गोरखधंधे को बड़ा झटका दिया गया है।