50 से अधिक मरीजों का किया हड्डी थेरेपी से इलाज

50 से अधिक मरीजों का किया हड्डी थेरेपी से इलाज

ठाकुर शंभू सिंह तंवर
। नागेश्वर उन्हेल स्थित दादावाड़ी परिसर में समाजसेवी इंदिरा-सुरेश बांठिया की नवी मोक्ष दिवस के उपलक्ष्य में हड्डी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयंसेवक संघ के कानसिंह चौहान एवं विशेष अतिथि मालवा खतरगच्छ संघ अध्यक्ष ठाकुर बसंत सिंह श्रीमाल, अष्टापद जैन तीर्थ सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल, खुशी जैन अभिभाषक संघ पूर्व अध्यक्ष विमल एफ जैन, महेंद्र कुमार लालवानी, वीरेंद्र खेमेसरा थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस दौरान कार्यक्रम आयोजक नागेश्वर दादावाड़ी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुरेश बांठिया का सम्मान विभिन्न दादावाड़ी ट्रस्ट मंडल सहित विभिन्न संघों के प्रमुखों द्वारा किया गया, वहीं अतिथियों एवं वैद्य हरिसिंह राठौड़ का स्वागत रमेश बांठिया, एवं सुरेश बांठिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन अशोक भंडारी ने एवं आभार नितेश बांठिया ने माना । इस दौरान हरसोल गुजरात से आए वैद्य हरि सिंह राठौड़ द्वारा एक्यूप्रेशर विधि से घुटने, रीड की हड्डी, साइटिका, कमर दर्द, सर्वाइकल से पीड़ित करीब 50 से अधिक लोगों का शिविर के माध्यम से उपचार कर उन्हें राहत दी है । कार्यक्रम में राजेंद्र पारिख बंटी, डॉ सुनील चोपड़ा, राजेंद्र पारिख, अनिल पारिख, शिवनारायण सोलंकी , चांदमल जैन, विमल जैन ठेकेदार, सचिन भंडारी, सुनील पारिख, प्रेम गुप्ता पवन कमरिया ,धर्मेंद्र सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे ।
=============