जीवित महिला की गोरनी की पत्रिका छपवाकर सोशल मीडिया पर वायरल, महिला ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप

जीवित महिला की गोरनी की पत्रिका छपवाकर सोशल मीडिया पर वायरल, महिला ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम खडपाडलिया निवासी प्रियंका ओड ने मंदसौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर अपने परिवारजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदिका ने बताया कि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ 21 अप्रैल 2023 को जसवंत पंवार से विवाह किया था। विवाह उपरांत वह अपने पति के साथ खडपाडलिया में निवास कर रही है। इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय, खंडपीठ इंदौर ने 27 अप्रैल 2023 को उसके पक्ष में आदेश भी पारित किया था।
प्रियंका का आरोप है कि अब उसके परिवारजन उसकी गोरनी की पत्रिका छपवाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल कर रहे हैं। यहां तक कि रिश्तेदार गांव-गांव में पत्रिका भी बांट रहे हैं। उसने बताया कि पत्रिका इंस्टाग्राम पर उसकी रिश्तेदार मुस्कान भाटी, बहन अंतिम पंवार और भाई दीपक भाटी द्वारा डाली गई है।
आवेदिका ने कहा कि वह वर्तमान में 9 माह की गर्भवती है और इस हरकत से वह मानसिक व शारीरिक रूप से बेहद परेशान है। उसने आशंका जताई कि यदि उसके या गर्भस्थ शिशु के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उसके परिवारजनों व गोरनी कार्यक्रम करने वालों की होगी।
प्रियंका ने प्रशासन से निवेदन किया है कि गोरनी कार्यक्रम रुकवाते हुए पत्रिका में नामित सभी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मिल सके।