समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 सितंबर 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////
पानी में डूबने पर पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 15 सितम्बर 2025, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखण्ड मनासा श्रीमती किरण आंजना द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। एसडीएम मनासा द्वारा लोटवास के धीरज पिता सुन्दरलाल गुर्जर की 10 अप्रेल 2025 को पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर, मृतक के वारिस सुन्दरलाल पिता उदा गुर्जर को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। तहसीलदार रामपुरा द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, एसडीएम मनासा को प्रस्तुत किया गया था।
==================
खनिजों का अवैध परिवहन करते तीन वाहन जप्त
नीमच 15 सितम्बर 2025, खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिह डावर एवं टीम ने अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरूद्ध जावद व डीकेन क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज रेत एवं खण्डे का अवैध परिवहन करते हुए तीन वाहनों को मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किया गया है। उक्त वाहनों को पुलिस थाना डीकेन एवं जावद थाना की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
अवैध परिवहन, उत्खनन में संलिप्त वाहनों में डम्पर RJ09GE1968 रेत, ट्रेक्टर MP44ZC7037 रेत, ट्रेक्टर MP45AA8923 खण्डा, शामिल हैं। यह कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा 13 व 15 सितम्बर 2025 को की गई हैं।
===============
राष्ट्रीय हिन्दी भाषा दिवस का आयोजन
आज दिनांक 15.09.2025 को भारतीय ज्ञान परम्परा पृकोष्ठ व स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अतंर्गत राष्ट्रीय हिन्दी भाषा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल के मार्गदर्शन में हुई। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.आर.के.पेन्सिया, डॉ.धर्मेन्द्र कुमार, प्रो.रवीन्द्र राठौर, डॉ.अंतिम बाला कन्नौज ने हिन्दी भाषा पर अपने विचार रखते हुए विशेष व्याख्यान दिया ओर कहा की हमे अपनी मातृ भाषा पर गर्व होना चाहिए, साथ ही अन्य भाषाओं का भी सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार भारतीय ज्ञान परम्प्ारा प्रक्रोष्ठ प्रभारी डॉ.कविता शर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
====================
पुलिस भर्ती तैयारियों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करें
बालिकाओं के लिए नीमच में नि:शुल्क प्रशिक्षण संचालित
नीमच 15 सितम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा तथा खनिज विभाग के सहयोग से बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना तहत सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को पुलिस, सेना, अर्द्ध सैनिक बल भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाने श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में नि:शुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को पुलिस, सेना, अर्ध सैनिक बल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिये विषय ज्ञान प्रति दिन दोपहर 2 बजे से सायं 4.20 तक एवं शारीरिक दक्षता संवर्धन (दौड़ कूद एवं गोलाफेंक) की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा शाम 4.20 से 6 बजे तक करवाई जा रही हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण पुलिस भर्ती में निर्धारित उँचाई वाली पात्र बालिकाये प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकती है। पुलिस मुख्यालय गृह (पुलिस) विभाग मध्यप्रदेश शासन अंतर्गत आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती चयन परीक्षा 2025 में 7500 आरक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसमें अधिक से अधिक बालिकायें परीक्षा में सम्मिलित होकर पुलिस आरक्षक की सेवाए प्राप्त कर सकती है। पुलिस भर्ती की तैयारी हेतु आयोजित नि:शुल्क सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण में सम्मिलित होने हेतु अधिक जानकारी के लिए अधीक्षक श्री सुभाष गवई के मोबाईल न.9977088803 से संपर्क किया जा सकता हैं।
==============
विभागीय लेखा प्रशिक्षण परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर
नीमच 15 सितम्बर 2025, संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ने जानकारी दी, कि आगामी 23 नवंबर को विभागीय लेखा परीक्षा यू.आई.टी राजीव गाँधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित की जाएगी।
उक्त लेखा परीक्षा में वो प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने लेखा प्रशिक्षण शाला, उज्जैन में नियमित लेखा प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। नियमानुसार जो प्रशिक्षणार्थी पूर्व में एक बार लेखा परीक्षा में उपस्थित होकर अनुर्तीर्ण हो चुके हैं, उनके लिए उक्त लेखा परीक्षा में उपस्थित होने का द्वितीय (अंतिम) अवसर माना जाएगा तथा जो प्रशिक्षणार्थी एक बार भी लेखा परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए है, उनके लिए उक्त लेखा परीक्षा में उपस्थित होने का प्रथम अवसर माना जावेगा।
अतः समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया गया है, कि यदि उनके अधीनस्थ कार्यालयों में उपरोक्तानुसार पात्र प्रशिक्षणार्थी हो तो उन्हें उक्त लेखा परीक्षा में उपस्थित होने के सम्बन्ध में सूचित करें। उक्त लेखा परीक्षा का निर्धारित आवेदन पत्र भेजा जा रहा है। उक्त आवेदन पत्र में समस्त जानकारियाँ सत्य हो एवं पूर्ण रूप से भरी होना चाहिए। आवेदन पत्र तीन प्रतियों में आवेदक के फोटोग्राफ को कार्यालय प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर कर सत्यापित कर सील लगाना, आवेदन-पत्र पर आवेदक के हस्ताक्षर एवं आवेदन-पत्र पर यथास्थान पर कार्यालय प्रमुख के हस्ताक्षर एवं सील लगाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ आवेदक के चाहे गये प्रमाण पत्रों जैसे जाति प्रमाण-पत्र, हिन्दी मुद्रलेखन, सी.पी.सी.टी. प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड इत्यादि की छायाप्रति को कार्यालय प्रमुख द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य हैं। आवेदन पत्र तीन प्रतियों में भरना होगा एवं तीनों प्रतियों में आवेदन-पत्र एवं संलग्न प्रमाण-पत्रों को उपरोक्तानुसार सत्यापित कर हस्ताक्षर सहित तैयार कर अनिवार्य रूप से भिजवाना होगा।
अतः उपरोक्तानुसार पात्र प्रशिक्षणार्थी के आवेदन पत्रों को तैयार कर, तीन प्रतियों में कार्यालय प्राचार्य, लेखा प्रशिक्षण शाला, उज्जैन इस्कॉन मन्दिर के पास, भरतपुरी में आगामी 18 सितम्बर को शाम 5 बजे तक भिजवाना अनिवार्य है। निर्धारित दिनांक के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र अथवा अपूर्ण आवेदन पत्रों को अमान्य किया जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा से वंचित किये जाने की स्थिति में कार्यालय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, लेखा प्रशिक्षण शाला का उत्तरदायित्व नही होगा।
=============


